2019 में नहीं आएगी मोदी सरकार, यूपी से होगी हार की शुरूआत: अखिलेश

अराजकता
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो।

फैजाबाद। फैजाबाद में आज चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव प्रधानमंत्री ने नरेंद्र मोदी पर हमला किया। उन्‍होंने कहा की पीएम के नोटबंदी के फैसले से जनता को परेशानी उठानी पड़ी है। अब यह जनता उन्‍हें 2019 में वापस नहीं आने देगी। उनकी हार यूपी से ही शुरू होगी।

उन्होंने कहा जब पीएम के तीन साल के कार्यकाल में बुलेट ट्रेन नहीं आई तो अगले दो साल में भी नहीं आएगी।मुख्‍यमंत्री ने गधे वाले बयान का जिक्र करते हुए कहा कि मैंने तो एक विज्ञापन का जिक्र किया था, मुझे नहीं मालूम था कि मोदी बुरा मान जाएंगे।

सीएम ने कहा कि फैजाबाद-अयोध्या में समाजवादी सरकार ने बहुत काम किए हैं। हमारी सरकार ने बिना भेदभाव लैपटॉप बांटें हैं। सपा सरकार ने बिना भेदभाव के हर जरूरतमंद तक जरूरी चीजें पहुंचाई हैं।

सपा मुखिया ने कहा कि समाजवादी केवल विकास के लिए लैपटॉप और स्‍मार्टफोन की बात करना चाहते हैं। कब्रिस्‍तान और शमशान की नहीं। हमने प्रदेश में मेट्रो ट्रेन चलवाई। आप बताइये कि आप गुजरात के मुख्‍यमंत्री रहे आपने क्यों नहीं मेट्रो ट्रेन वहां चलवाई?

मुख्‍यमंत्री ने एक्सप्रेस वे की चर्चा करते हुए कहा कि किसी भी सरकार ने एक्सप्रेस वे नहीं बनाए। हमारी सरकार ने एक्सप्रेस वे बनाकर दिखाया। मैं कहना चाहता हूं कि मोदी जी एक्सप्रेस वे को लेकर सपा सरकार की आलोचना और मजाक उड़ाना छोड़कर एक बार इस पर चलकर देखिए, मैं दावे के साथ कहता हूं कि यदि आप एक बार इस पर चलेंगे तो आप भी साइकिल का बटन जरुर दबाएंगे।

उन्होंने कहा कि मोदी जी कालाधन-कालाधन की रट लगाकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। धन काला नहीं होता है बल्कि लेन-देन काला और सफेद होता है।

बसपा सुप्रीमो मायावती पर निशाना साधते हुए कहा कि बसपा ने पिछली बार अपना सारा वोट भाजपा को ट्रांसफर कर दिया था। बसपा चुनाव में सपा को रोकना चाहती है। पत्‍थरवाली सरकार कुछ भी कर सकती है, पर जनता का हित नहीं।