बीजेपी की पदयात्रा के दूसरे दिन बोले पंकज सिंह, राजनीत के इतिहास में ऐसा हो रहा पहली बार

पंकज सिंह
जनसंपर्क के दौरान भाजपा की उपलब्धि बताते पंकज सिंह साथ में अन्य।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। भाजपा की महानगर इकाई द्वारा गांधी स्मृति की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में चलाए जा रहे पदयात्रा अभियान के दूसरे दिन रविवार को भी भाजपा के दिग्‍गज नेताओं व मंत्रियों ने राजधानी लखनऊ की जनता से सीधा संपर्क किया। पदयात्रा के दौरान भाजपा के नेता व कार्यकर्ताओं ने जनता को मोदी व योगी सरकार की उपलब्धियां गिनाने के साथ ही अगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को ही वोट देने की अपील की।

वहीं इस दौरान आज बीजेपी के प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह ने कहा कि भारत सरकार की उज्जवला योजना, आवास योजना, शौचालय निर्माण योजना समेत अन्‍य योजनाएं जनहित में चल रहीं हैं। पदयात्रा पर बात करते हुए उन्‍होंने कहा कि  राजनीत के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब कोई पार्टी या सरकार अपने कार्यों का लेखा-जोखा चुनाव के पूर्व ही समय-समय पर जनता के बीच रख रही है।

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने शुरू की 15 दिवसीय पदयात्रा, जनता को बताई जाएगी मोदी-योगी सरकार की योजनाएं

वहीं महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि पांचों विधानसभाओं की सभी 30 टोलियां अपनी-अपनी विधानसभाओं में जनसंपर्क कर पिछले साढ़े चार साल में केंद्र के अलावा योगी सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं एवं विकास संबंधी कार्यों की जानकारी जनता को दे रही है।

यह भी पढ़ें- एकाएक पुलिस लाइन पहुंच योगी ने जाना जवानों की सुविधा का हाल, गंदगी पर नाराजगी भी की जाहिर

इस दौरान बीजेपी महानगर के महामंत्री पुष्कर शुक्ला ने बताया कि लखनऊ महानगर क्षेत्र में प्रमुख रूप से पश्चिम विधानसभा में प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह, महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने आज सआदतगंज वार्ड में एक टोली के साथ जनसंपर्क किया, जबकि उत्तर विधानसभा में युवा नेता नीरज सिंह एवं विधायक डा. नीरज बोरा सहित महानगर पदयात्रा प्रमुख राम औतार कनौजिया, मान सिंह, अनुराग मिश्रा अन्नू, सत्येंद्र सिंह आदि कार्यकर्ताओं ने जनता से संपर्क कर भाजपा सरकार के कामों को जनता को बताया है।

यह भी पढ़ें- दिनेश शर्मा से बोले अखिलेश आपके पदनाम से उप हट जाए तो प्रदेश का होगा भला, जानें क्‍या मिला जवाब