केरल रैली में बोले प्रधानमंत्री मोदी, कांग्रेस व लेफ्ट के बीच मैच फिक्सिंग

मैच फिक्सिंग
केरल रैली में बोलते प्रधानमंत्री मोदी।

आरयू वेब टीम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज केरल पलक्कड़ में ‘मेट्रो मैन’ ई श्रीधरन के लिए चुनाव प्रचार किया। चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री कांग्रेस और लेफ्ट पर जमकर हमला बोला। मोदी ने कहा कि कांग्रेस और लेफ्ट के बीच मैच फिक्सिंग है। ये दोनों पार्टियां कहीं साथ रहतीं हैं तो कही खिलाफ लड़तीं हैं।

विपक्ष पर हमला बोलते हुए पीएम ने कहा कि बंगाल में कांग्रेस और लेफ्ट का गठबंधन है तो केरल में दोनों दल एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।‘’केरल की राजनीति का सालों तक रखा गया सबसे खराब सीक्रेट यूडीएफ और एलडीएफ का दोस्ताना समझौता था। पहली बार मतदान करने वाला युवा पूछ रहा है कि ये मैच फिक्सिंग क्या है? पांच साल एक लूटता और पांच साल दूसरा लूटता है।

लोग देख रहे हैं कि कैसे यूडीएफ  और एलडीएफ लोगों को गुमराह करते हैं।’’ मोदी ने आगे कहा, ‘’ये साफ है कि यूडीएफ और एलडीएफ के दो मकसद हैं, वोट बैंक की राजनीति को आगे बढ़ाना और जेब भरना हमारी सरकार कृषि के विकास और किसानों के कल्याण के लिए काम कर रही है।’’ उन्होंने कहा, ‘’कई सालों तक सरकारों ने एमएसपी बढ़ाने का वादा किया लेकिन हमारी सरकार को किसानों के लिए एमएसपी बढ़ाने का सम्मान मिला।’’

यह भी पढ़ें- बोले PM मोदी, बांग्लादेश की आजादी के समर्थन में मैंने भी दी थी गिरफ्तारी

इतना ही नहीं ‘’एनडीए सरकार मेडिकल और तकनीकी शिक्षा स्थानीय भाषा में भी उपलब्ध कराने के लिए काम कर रही है। एनडीए सामाजिक न्याय को आगे बढ़ाने की दिशा में काम करती रहेगी, हमारा मकसद समावेशी विकास है केरल और पर्यटन का करीबी रिश्ता है, ये दुखद है कि यूडीएफ और एलडीएफ ने यहां पर्यटन इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने के लिए खास काम नहीं किया।’’

पीएम मोदी ने कहा, ‘’यहां कई बार लेफ्ट पार्टियां सत्ता में रही, लेकिन उनके नेता अब भी ऐसे पेश आते हैं जैसे वो जूनियर लेवल के गुंडे हों। उनकी नजरों के सामने राजनीतिक प्रतिद्वंदियों को मारा और पीटा जाता है, राजनीति में ये अच्छा नहीं है।’’

यह भी पढ़ें- खड़गपुर की रैली में बोले PM मोदी, पश्चिम बंगाल में खेला खत्‍म, अब होबे विकास