गोरखपुर में मतदान कर बोले योगी, यूपी में छह चरणों में नहीं हुई हिंसा

गोरखपुर
मतदान के बाद स्याही दिखाते सीएम योगी।

आरयू संवाददाता,

गोरखपुर। लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों के लिए मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया। इस दौरान उत्‍तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने मताधिकार का इस्‍तेमाल करने गोरखपुर पहुंचें, जहां योगी ने गोरखपुर के गोरखनाथ के प्राथमिक विद्यालय में वोट डाला। आदित्यनाथ बूथ पर सात बजे से पहले पहुंच गये और उन्होंने बूथ पर पहला वोट डाला। वहीं इस अवसर पर योगी पश्चिम बंगाल सरकार पर हमला बोलने से भी नहीं चूंके।

यह भी पढ़ें- यूपी में बोल रहें प्रधानमंत्री इमरान खान का पाकिस्‍तान में छूट रहा पसीना: योगी

वोट डालकर मतदान केंद्र से बाहर निकले योगी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि चुनाव लोकतंत्र में एक त्योहार है, जिस तरह से लोगों ने इन चुनावों में भाग लिया है वह सराहनीय है। इसी बीच उन्होंने पश्चिम बंगाल सरकार पर हमला बोलने के साथ ही वहां हुई हिंसा की बात करते हुए कहा अगर हम उत्तर प्रदेश से इसकी तुलना करें तो पिछले छह चरणों में यूपी में हिंसा नहीं हुई।

यह भी पढ़ें- अंतिम चरण में यूपी की 13 लोकसभा सीटों पर मतदान कल, 167 उम्‍मीदवारों की किस्‍मत का फैसला करेंगे 2.36 करोड़ मतदाता

गौरतलब है कि योगी के अलावा सपा बसपा प्रत्याशी रामभुवाल निषाद ने ढौडियाह प्राथमिक विद्यालय में करीब साढ़े सात बजे अपने मताधिकार का प्रयोग किया। केंद्रीय मंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने वोट डालने के बाद दावा किया कि भाजपा प्रत्याशी रवि किशन यहां से तीन लाख से अधिक वोटो से जीतेंगे।

यह भी पढ़ें- कोलकाता में बोले CM योगी, प्रण लेकर आया था, अनुमति मिले या न मिले बंगाल में जरूर करूंगा सभा