अंतिम चरण में यूपी की 13 लोकसभा सीटों पर मतदान कल, 167 उम्‍मीदवारों की किस्‍मत का फैसला करेंगे 2.36 करोड़ मतदाता

रॉबर्ट्सगंज
मीडिया को जानकारी देते मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल. वेंकटेश्वर लू साथ में अन्‍य।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। लोकसभा चुनाव के सातवें व अंतिम चरण में रविवार को प्रदेश की 13 संसदीय सीटों के लिए 11 जिलों में मतदान होंगे, जिसमें 167 उम्‍मीदवारों की किस्‍मत का फैसला कुल 2.36 करोड़ मतदाता करेंगे। 167 उम्मीदवारों में बीजेपी के 11, कांग्रेस के दस, बसपा के पांच, सपा के आठ, सीपीआई के चार व शेष अन्य दलों के या निर्दलीय हैं। इनमें 13 उम्‍मीदवार महिलाएं हैं। मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल. वेंकटेश्‍वर लू ने प्रेसवार्ता कर शनिवार को ये जानकारी मीडिया को दी। उन्‍होंने कहा कि पूरे प्रदेश में जिला प्रशासन द्वारा अब तक सार्वजनिक स्थानों से वॉल राइटिंग के 3,42,971 पोस्टर्स के 28,77,100 बैनर्स के 9,91,000 तथा अन्य मामलों के 14,51,356 प्रचार-प्रसार से संबंधित सामग्रियों को हटा दिया गया है।

यह भी पढ़ें- सातवें चरण में यूपी के मैदान में हैं आपराधिक छवि के 26 प्रतिशत उम्‍मीदवार, ADR ने जारी की रिपोर्ट, जानें कुछ खास बातें

बूथों पर अर्द्धसैनिक बलों को किया गया है तैनात

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी ने चुनाव की तैयारी को लेकर मीडिया को बताया कि सातवें  चरण में कुल 4395 संवेदनशील मतदान केंद्रों कों  चिन्हित किया गया है। इन केंद्रों पर सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अर्द्धसैनिक बलों के सशस्त्र जवान तैनात किए गए हैं। वहीं 3043 बूथों पर डिजिटल कैमरे 820 केंद्रों पर वीडियो कैमरे लगाए गए हैं। 2,338 बूथों की वेब कास्टिंग की जाएगी। 13 सीटों पर 31,187  ईवीएम बैलेट यूनिट, 29, 802 कंट्रोल यूनिट और 31,831 वीवीपैट मशीनें लगाई गई हैं।

इन संसदीय सीटों पर होंगे मतदान

महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज।

ये दिग्‍गज हैं सातवें चरण के चुनावी मैदान में

वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सपा की शालिनी यादव, कांग्रेस के अजय राय मैदान में है। गाजीपुर में रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा, बसपा के अफजाल अंसारी के बीच टक्कर है। गोरखपुर में भाजपा के रवि किशन, सपा के रामभुवाल निषाद में टक्कर है।

चंदौली में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्रनाथ पांडेय, सपा के संजय चौहान, शिवकन्या कुशवाहा के बीच मुकाबला है। देवरिया में भाजपा के रमापति राम शास्त्री और बसपा के विनोद कुमार जायसवाल प्रमुख उम्मीदवार है। इसी प्रकार मिर्जापुर में अपना दल की अनुप्रिया पटेल और सपा के राजेंद्र एस बिंद के बीच मुकाबला है, यहां कांग्रेस के ललितेश पति त्रिपाठी भी अन्‍य उम्‍मीदवारों को कड़ी टक्‍कर देते हुए दिखाई दे रहें हैं।

यहां जाने चुनाव की संक्षेप जानकारी (लोकसभा चुनाव 2019)

कुल प्रत्याशी : 167

महिला प्रत्याशी : 13

कुल मतदाता : 2,36,38,797

पुरुष मतदाता : 1,28,18,440

महिला मतदाता : 1,08,18,931

मतदान केंद्र : 13,979

मतदेय स्थल : 25,874

संवेदनशील मतदेय स्थल : 4395

ईवीएम : 31,187

सर्वाधिक मतदाता : 19,85,203 (घोसी )

सबसे कम मतदाता : 16,60,069 (सलेमपुर)

सर्वाधिक प्रत्याशी : 26 (वाराणसी)

सबसे कम प्रत्याशी : चार  (बांसगांव)।

यह भी पढ़ें- पांच साल के कार्यकाल में प्रधानमंत्री मोदी ने पहली बार प्रेसवार्ता कर कही ये बातें, लेकिन सवालों का नहीं दिया जवाब

… जब्त की गई मदिरा

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने यह भी बताया कि आयकर, नारकोटिक्स, पुलिस तथा आबकारी द्वारा की गयी कार्रवाही में अब तक कुल 193.12 करोड़ रुपये की जब्ती की गई है, जिसमें पुलिस एवं आयकर विभाग द्वारा 48.02 करोड़ रूपये की नगदी तथा नारकोटिक्स एवं पुलिस द्वारा कुल 27.83 करोड़ रुपये मूल्य की गांजा, स्मैक, चरस आदि की जब्ती की गई। इसके अलावा 71.79 करोड़ मूल्य की बहुमूल्य धातुएं सोना चांदी आदि भी जब्त की गई है। आबकारी विभाग द्वारा 45.48 करोड़ रूपये मूल्य की 16,56,590.5 लीटर मदिरा जब्त की गई है।

जमा कराये गये अब तक 8,96,798 लाइसेंसी शस्त्र

इसके अलावा कानून व्यवस्था के तहत अब तक 8,96,798 लाइसेंसी शस्त्र जमा कराये गये हैं तथा 1011 लोगों के लाइसेंस निरस्त किये गये हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 7401.6 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री, 14,379 कारतूस, 4,229 बम बरामद किए गए हैं।