फ्लाईओवर हादसा: योगी सरकार पर बरसी मायावती, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं होने से हो रही गंभीर घटनाएं

मायावती
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में हुए फ्लाईओवर हादसे पर आज बसपा सुप्रीमो ने हादसे में मारे गए व घायल लोगों के प्रति दुःख प्रकट किया है। इस दौरान मायावती योगी सरकार पर भी जमकर बरसी। उन्‍होंने कहा कि प्रदेश में एक के बाद एक संगीन अपराधिक घटनाएं होने के बाद भी योगी सरकार कोई कठोर कार्रवाई नहीं कर रही है, जिसके कारण रूकने के बजाए लगातार गंभीर आपराधिक घटनाए हो रही हैं और प्रदेश में जमीनी स्तर पर हर तरफ हिंसा, अराजकता व जंगलराज जैसे माहौल बन गया है।

मायावती ने बुधवार को अपने एक बयान में कहा कि घोर आपराधिक लापरवाही के ऐसे संगीन मामलों में बीजेपी के शीर्ष नेताओं द्वारा सस्ती मानसिकता दिखाकर केवल मन पर बोझ बता देने और घायलों को अनुग्रह राशि देकर जिम्मेदारी से मुक्ति पा लेने का प्रयास सही नहीं है, बल्कि इसके लिए कुछ ठोस सुधारात्मक कार्रवाई व उपाय भी करने की जरूरत है।

उन्‍होंने कहा कि अकसर देखा गया है कि सरकार पीड़ित परिवारों व घायलों आदि को अनुग्रह राशि देकर अपने आपको जिम्मेदारी से मुक्त समझ लेती है, जबकि योगी सरकार को इस गंभीर व आपराधिक लापरवाही के मामले में घटना की तुरंत ही उच्च-स्तरीय जांच कराकर दोषियों को कड़ी-से-कड़ी सजा देनी चाहिए, जिससे ऐसी दर्दनाक घटनाओं को दोबारा होने से रोका जा सके।

यह भी पढ़ें- मोदी के संसदीय क्षेत्र में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन फ्लाईओवर की बीम गिरने से 18 की मौत, 30 घायल

वहीं हमला जारी रखते हुए पूर्व मुख्‍यमंत्री ने कहा कि बीजेपी के मंत्री व नेताओं के बयानों में ही लोगों को हसीन सपने दिखाए जाने के प्रयास किए जाते हैं। अपराध नियन्त्रण व कानून-व्यवस्था के साथ- साथ खासकर दलितों व पिछड़ों के विरुद्ध जातिगत द्वेष, हिंसा व अत्याचार के मामले भी उत्तर प्रदेश में रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि ऐसे मामलो में अपराधियों को खुलेआम पुलिस व सरकारी संरक्षण मिलने के कारण स्थिति अत्‍यंत ही गंभीर बनती जा रही है।

यह भी पढ़ें- मायावती का कानून-व्‍यवस्‍था को लेकर योगी सरकार पर हमला, कहा सूबे में मचा है जंगलराज

वहीं मंगलवार को गोरखपुर में हुई एक घटना का जिक्र करते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि योगी सरकार के निष्पक्षता त्यागने और दलितों के खिलाफ इंसाफ का गला घोंटकर अपराधियों का साथ देने से मामले ने काफी तूल पकड़ लिया है। उन्‍होंने आगे कहा कि न केवल अन्याय-अत्याचार बल्कि दलित हत्या के मामले में भी बीजेपी सरकार का ऐसा जातिगत रवैया दलित व पिछड़ा वर्ग-विरोधी चाल, चरित्र व चेहरे को पूरी तरह से बेनकाब करता है।

अखिलेश और राजबब्‍बर भी उठा चुकें हैं सवाल

बताते चलें कि वाराणसी में फ्लाईओवर की बीम गिरने के बाद उसके चपेट में आकर 18 लोगों की जहां मौत हो गयी थी। वहीं 30 से ज्‍यादा लोग घायल हुए थे। जिनमें से कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं इस हादसे को लेकर विपक्ष ने योगी सरकार को कल से ही निशाना बनाना शुरू कर दिया था। मंगलवार को हादसे के बाद पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव, कांग्रेस के प्रदेश अध्‍यक्ष राजबब्‍बर समेत तमाम नेताओं ने बयानबाजी कर योगी सरकार की कार्यप्रणाली को कठघरे में खड़ा किया था।

यह भी पढ़ें- दलितों के नाम पर नाटक कर रही मोदी सरकार: मायावती