आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज देश में धूमधाम से मनाई जा रही अंबेडकर जयंती के अवसर भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोलने के साथ ही कई गंभीर आरोप लगाएं हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार दलितों के नाम पर नाटक कर रही है। प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए मायावती ने कहा कि मैं मोदी जी और उनकी सरकार से यह कहना चाहती हूं कि बाबा साहब के जीवन से जुड़ी चीजों और उनके नाम पर स्कीमों का उद्घाटन करने से दलितों का विकास नहीं होने वाला है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाने के साथ ही वीपी सिंह की सरकार का जिक्र करते हुए कहा की यह वहीं बीजेपी है, जिसने वीपी सिंह के दौरान जब बाबा साहेब को भारत रत्न दिलवाना चाहती थीं तो इसी भाजपा ने इसका विरोध किया था और आज यही भाजपा दलितों के नाम पर नाटक कर रही है। जबकि भाजपा सरकार ने ही एससी-एसटी एक्ट को कमजोर कराने का काम किया है। भाजपा को दलितों और आदिवासियों की कोई चिंता नहीं है। एससी-एसटी एक्ट को कमजोर करने वाली मोदी सरकार को इस एक्ट पर अध्यादेश लाना चाहिए।
इतना ही नहीं उन्नाव और कठुआ गैंगरेप पर बोलते हुए बसपा मुखिया ने कहा कि इनके दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। वहीं एक बार फिर भाजपा को निशाने पर लेते हुए मायावती ने कहा कि इनकी सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है। ऐसे संगीन मामले में भाजपा दोषियों को सजा के बदले बचाने का काम कर रही है और ऐसे मामले में इनके नेताओं की बयानबाजी काफी शर्मनाक है। वास्तविकता यह है कि भाजपा सरकार को बहन-बेटियों की चिंता नहीं है।