आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। रविवार को अपने कार्यक्रम ‘मन की बात’ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर का गुणगान करने के साथ ही आज के भारत को अंबेडकर का भारत बताने पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने तीखा हमला बोलने के साथ ही भाजपा और आरएसएस को अंबेडकर और संविधान विरोधी बताया है। बसपा अध्यक्ष ने कहा कि इनके राज में कभी देश बाबा साहब के सपनों वाला नहीं बन सकता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने स्वार्थ के लिए बाबा साहब के नाम का इस्तेमाल कर रहें हैं।
साथ ही बसपा-सपा के गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में हार होती देख भाजपा के नेता बौखलाकर न सिर्फ अर्नगल बयानबाजी कर रहे हैं, बल्कि सपा बसपा के नेताओं को भड़काने की भी कोशिश कर रहें हैं, लेकिन उनकी इन बयानबाजियों से तिल भर भी फर्क नहीं पड़ने वाला है।
अब नहीं मिलने वाला राजनैतिक लाभ
पूर्व मुख्यमंत्री ने सोमवार को मॉल एवेन्यु स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने स्वार्थ के लिए बाबा साहब के नाम का इस्तेमाल कर सिर्फ ढोंग कर रहें हैं। जबकि मोदी सरकार के करीब साढे़ चार वर्षों के शासनकाल में खासकर दलितों व पिछडों के मामले में पहले ही काफी नाटक हो चुका है। अब इससे उन्हें और कोई राजनैतिक लाभ मिलने वाला नहीं है।
जनता ने 65 सालों तक रखा सत्ता से दूर, 31 प्रतिशत वोट पाकर दिखाई निरंकुशता
मायावती ने प्रधानमंत्री की सोच को बाबा साहब की सोच के विपरीत बताते हुए कहा कि भाजपा और आरएसएस की सोच संविधान की मंशा के विरूद्ध अत्यंत ही संकीर्ण, जातिवादी व घोर सांप्रदायिक है, इसी कारण से देश की जनता ने इनको लगभग 65 वर्षों तक सत्ता से दूर रखा था।
यह भी पढ़ें- दलितों को धोखा देने के लिए मोदी सरकार ने ऐप को उपनाम दिया ‘भीम’: मायावती
पिछले लोकसभा चुनाव में सिर्फ 31 प्रतिशत वोटों के बल पर सत्ता प्राप्त कर लेने पर पूरे देश की जनता ने इनकी निरंकुशता के साथ ही गरीब, मजदूर एवं किसान-विरोधी रूप देख लिया है। इन्हीं की नीतियों के चलते दलित और पिछड़ें वर्ग का बहुसंख्यक वर्ग भी आज जीवन के हर क्षेत्र में पिछड़ता जा रहा है।
यह भी पढ़ें- पूर्व मंत्री लालजी वर्मा के इकलौते बेटे ने गोली मारकर दी जान, घर पहुंची मायावती
भाजपा के षडयंत्र से हारे भीमराव अंबेडकर
राज्यसभा चुनाव की बात करते हुए मायावती ने कहा कि भाजपा और प्रधानमंत्री द्वारा मुंह में राम व बगल में छुरी की तरह बाबा साहब का नाम तो लिया जाता है, परन्तु इनके समाज को हर स्तर पर पीछे ढकेलने और उत्पीड़न करने का हर संभव प्रयास भी किया जाता है। इसका उदाहरण राज्यसभा के चुनाव में बीजेपी ने एक धन्नासेठ को धनबल व सरकारी भय का इस्तेमाल करते हुए बाबा साहब के हमनाम भीमराव अंबेडकर को षडयंत्र कर हरा दिया गया है।
जनता को गलत नीतियों से बचाने के लिए किया गठबंधन
सपा-बसपा के गठबंधन पर मायावती ने कहा कि 24 मार्च को हुई उनकी प्रेसवार्ता के बाद से बीजेपी के लोग बुरी तरह से बौखलाये व परेशान होकर उल्टी-सीधी बयानबाजी कर रहे हैं। उन्हें ये जान लेना चाहिए कि गठबंधन पार्टियों ने अपने स्वार्थ के लिए नहीं, बल्कि केंद्र समेत भाजपा राज्य सरकारों की गलत नीतियों से जनता को बचाने के लिए किया गया है। जिसका स्वागत देश भर में किया जा रहा है। वहीं मायावती ने भाजपा विरोधी सभी पार्टियों को देश हित व जन हित में एक होने की बात करते हुए कहा कि विपक्षी पार्टियों को मिलकर इस बार भाजपा की सरकार को केंद्र में आने से रोकना होगा।