सपा-बसपा में फूट डालना चाहती है BJP, आगे की रणनीति का खुलासा कर ये बातें भी बोली BSP सुप्रीमो

मायावती
बसपा सुप्रीमो मायावती। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। यूपी राज्यसभा चुनाव में बीएसपी प्रत्याशी की हार के बाद आज पूर्व मुख्‍यमंत्री मायावती ने प्रेसवार्ता कर बीजपी पर हमला बोलने के साथ ही भाजपा की जीत को एक चाल बताया है। अपने आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता में मायावती ने शनिवार को भाजपा और योगी सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाएं हैं। इसके अलावा अगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी पार्टी की रणनीति का भी खुलासा करते हुए कई महत्‍वपूर्ण बातें कहीं।

बसपा सुप्रीमो ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने इस चुनाव में न सिर्फ सरकारी मशीनरी का बल्कि पूरी तरह धनबल समेत तमाम हथकंडों का भी दुरूपयोग किया है। चुनाव में पूरी तरह से अराजकता का माहौल देखने को मिला है। मायावती ने कहा बीजेपी की इस नीति के पीछे सपा-बसपा के बीच फिर से दूरी बढ़ाने की साजिश है। वह दोनों पार्टियों के करीब आने से घबड़ा गयी है। अब बीजेपी का एक मात्र मकसद सपा-बसपा के बीच फूट डालकर उनकी दोस्ती को तोड़ना है, मगर हम उनके इनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे।

गेस्‍ट हाउस कांड याद दिलाने वालों ने इसे कराने वाले को डीजीपी बनाकर दलितों के जख्‍मों पर छिड़का नमक

बसपा सुप्रीमो ने मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ और भाजपा के नेता व मंत्रियों बार-बार गेस्‍ट हाउस कांड का जिक्र करने पर पलटवार करते हुए कहा कि गेस्ट हाउस कांड को अखिलेश से जोड़ना उचित नहीं। उन्होंने कहा कि जब यह कांड हुआ था तब वो राजनीति में भी नहीं आए थे। बसपा और सपा का ये मेल अटूट है। गेस्‍ट हाउस कांड याद दिलाने वालों ने उसे कराने वाले पुलिस अधिकारी को डीजीपी बनाकर दलितों के जख्‍मों पर नमक छिड़का है। मायावती ने गंभीर आरोप लगाते हुए ये भी कहा कि दलितों के मूवमेंट को कमजोर करने के लिए अब उसी अधिकारी को पुलिस का मुखिया बनाकर क्‍या भाजपा सरकार उनकी हत्‍या कराना चाहती है।

यह भी पढ़ें- UP राज्यसभा चुनाव: आखिरकार भाजपा ने जीत ली नौं सीट

उन्होंने कहा कि हम बीजेपी के खिलाफ लड़ते रहेंगे। मायावती ने कहा कि मैं उन सभी विधायकों को हिम्मत की बधाई देती हूं जिन्होंने बीजेपी के डर से क्रास वोटिंग नहीं की। बीजेपी पर आरोप लगाते हुए बसपा सुप्रीमो ने कहा कि सपा और बसपा के विधायकों को वोट डालने से रोका गया। मायावती ने कहा कि बीजेपी ने विधायकों पर पुलिस का खौफ दिखाकर धमकाया। जिससे  उन्होंने डर कर बीजेपी के पक्ष में वोट डाला।

रालोद विधायक का नहीं मिला वोट करेंगी चिंतन

बसपा सुप्रीमो ने आगे कहा कि चुनाव में हमें राष्ट्रीय लोकदल का वोट नहीं मिला है, अर्थात् इनके विधायक का वोट बीजेपी को फायदा पहुंचाने के लिए जान-बूझकर अवैध कराया गया है। जिस पर अब हमारी पार्टी को आगे चिंतन करने की भी जरुरत है।

यह भी पढ़ें- UP राज्‍यसभा चुनाव: मुश्‍किल की घड़ी में मायावती को BSP विधायक ने दिया दांव, सपा विधायक ने भी की क्रास वोटिंग

अनिल सिंह को कर दिया पार्टी से बाहर

मायावती ने कहा कि हमारी पार्टी के एक विधायक अनिल सिंह ने धोखा दिया जिसे हमारी पार्टी ने निलंबित कर दिया है। वहीं सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक कैलाश नाथ सोनकर ने अपनी अंतरात्‍मा की आवाज पर बसपा को वोट दिया। मायावती ने कहा कि विधायकों को तमाम प्रलोभन देकर अपने खेमे में शामिल कर लिया गया। मायावती ने कहा कि सपा-कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल तो बसपा को समर्थन कर रहे थे। भाजपा ने अपने नौवें उम्मीदवार को मैदान में उतारकर विपक्ष की चुनौती बढ़ा दी थी। लिहाजा क्रॉस वोटिंग के चलते बसपा का प्रत्याशी चुनाव हार गया। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को सचेत होकर कुंडा के गुंडा कहे जाने वाले राजा भैया पर भरोसा करना सही नहीं है। अभी वो राजनीति में नए हैं धीरे-धीरे मजबूत होंगे।

यह भी पढ़ें- योगी का सपा-बसपा पर तंज, कहा परिणाम से निकली गठबंधन की हवा

हार से नहीं पड़ेगा गठबंधन पर असर

दूसरी ओर मायावती ने दावे के साथ कहा कि 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए सपा-बसपा के कार्यकर्ता एक साथ मजबूती से लड़ेंगे। कल की हार से गठबंधन पर कोई असर नहीं पड़ेगा। मायावती ने कांग्रेस को भी बधाई देते हुए कहा कि कांग्रेस के सभी सात विधायकों ने बड़े ही ईमानदारी से हमारी पार्टी के प्रत्याशी को वोट दिया है।

यह भी पढ़ें- पूर्व मंत्री लालजी वर्मा के इकलौते बेटे ने गोली मारकर दी जान, घर पहुंची मायावती