योगी का सपा-बसपा पर तंज, कहा परिणाम से निकली गठबंधन की हवा

अत्याधुनिक न्यायालय
फाइल फोटो।

आरयू संवाददाता, 

बलरामपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बलरामपुर स्थित एक पार्क में भाजपा सरकार के एक साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्‍य अतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए योगी ने सपा-बसपा पर भी जमकर निशाना साधा। उन्‍होंने कहा कि प्रदेश में कल राज्यसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद सपा-बसपा गठबंधन की हवा निकल गई। वहीं बसपा प्रत्‍याशी की हार पर तंज कसते हुए मुख्‍यमंत्री ने कहा कि लगता है कि 1993 की गेस्ट हाउस की घटना ताजा हो गई है।

यह भी पढ़ें- UP राज्यसभा चुनाव: आखिरकार भाजपा ने जीत ली नौं सीट

उन्होंने कहा कि पाटेश्‍वरी धाम व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की कर्मभूमि से मेरा विशेष लगाव रहा है। योगी ने अपनी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि प्रदेश में जनता के सहयोग से जनप्रिय सरकार चल रही है। प्रदेश में 15 वर्षों की जर्जर सड़कों को हटाकर नई सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के गांवों में 24 घंटे बिजली दी जा रही है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की सराहना करते हुए योगी बोले कि प्रदेश के एक वर्ष तथा केंद्र सरकार के पौने चार वर्ष के कार्यकाल में इतनी प्रगति हुई है, जिसकी कल्पना भी नहीं की जा रही थी।

यह भी पढ़ें- योगी का तंज, केवल चुनाव के समय अपने विधानसभा क्षेत्र में जाते हैं रामगोविंद चौधरी

वहीं भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए योगी ने कहा कि प्रदेश में 35 करोड़ बैंक खाते खोले गए, यूपी के 65 लाख गरीबों को उज्जवला गैस का कनेक्शन दिया, आम जनता को बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। इस दौरान योगी ने अटल भवन का लोकार्पण भी किया।

यह भी पढ़ें- UP राज्‍यसभा चुनाव: मुश्‍किल की घड़ी में मायावती को BSP विधायक ने दिया दांव, सपा विधायक ने भी की क्रास वोटिंग