अब रालोद ने विधायक सहेंद्र सिंह को किया निष्‍कासित, मायावती ने जताई थी नाराजगी

मुजफ्फरनगर
अजित सिंह। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। यूपी राज्‍यसभा चुनाव में राष्‍ट्रीय लोक दल के विधायक द्वारा बसपा उम्‍मीदवार को वोट नहीं दिए जाने पर रालोद ने सहेंद्र सिंह चौहान को पार्टी से बाहर कर दिया। बताते चलें कि मायावती ने आज प्रेसवार्ता कर रालोद विधायक के वोट नहीं देने पर नाराजगी जतायी थी, जिसके चंद घंटे बाद ही रालोद के राष्‍ट्रीय महासचिव त्रिलोगी त्‍यागी ने विधायक को पार्टी से निष्‍कासित किए जाने की जानकारी मीडिया को दी।

त्रिलोकी त्‍यागी ने कहा कि रालोद ने सांप्रादायिक ताकतों को हराने के लिए बसपा के पक्ष में वोटिंग का फैसला लिया था, लेकिन विधायक सहेंद्र सिंह चौहान ने न सिर्फ पार्टी को धोखे में रखा बल्कि उसके निर्देशों के खिलाफ भी काम किया।

यह भी पढ़ें- सपा-बसपा में फूट डालना चाहती है BJP, आगे की रणनीति का खुलासा कर ये बातें भी बोली BSP सुप्रीमो

अपने ही विधायक पर आरोप लगाते हुए उन्‍होंने आगे कहा कि सहेंद्र सिंह ने भाजपा से सांठ-गांठ कर षडयंत्र के तहत राज्‍यसभा में मतदान किया था। जिसके चलते रालोद के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अजित सिंह ने उसे पार्टी से निष्‍कासित कर दिया है।

यह भी पढ़ें- रालोद ने भी लोकसभा उपचुनाव के लिए सपा को दिया समर्थन, बताई ये वजह

किसान विरोधी होने के साथ ही सांप्रदायिकता का जहर भी घोलती है भाजपा

राष्‍ट्रीय महासचिव ने भाजपा हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी न सिर्फ किसाना विरोधी है, बल्कि ये समाज में सांप्रदायिकता का जहर भी फैला रही है। इसके चलते देश हित में रालोद विपक्षी एकता को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।

यह भी पढ़ें- मायावती की प्रेस कांफ्रेंस के बाद अखिलेश ने कहा भाजपा की साजिश से सपा-बसपा की एकता हुई और मजबूत