आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के सर्पोट के बाद भी बसपा प्रत्याशी के राज्यसभा चुनाव में हारने के पर दोनों पार्टियों के बीच संबंधों पर पहले ही मायावती प्रेसवार्ता कर सस्पेंस समाप्त कर चुकी है। बसपा सुप्रीमो के भाजपा पर हमला बोलने के साथ ही गेस्ट हाउस कांड से अखिलेश यादव का कोई संबंध नहीं होने और दोनों पार्टियों की आगे भी जुगलबंदी जारी रखने की घोषणा के बाद अब अखिलेश यादव ने भी खुलकर मायावती को धन्यवाद दिया है।
इसके साथ ही अखिलेश ने भाजपा यूपी राज्यसभा में भाजपा के चरित्र को उजागर होने की बात भी कही। वहीं राज्यसभा चुनाव में बसपा प्रत्याशी को हराने के पीछे भाजपा की साजिश होने बात कहते हुए अखिलेश यादव ने इससे सपा-बसपा की एकता को और मजबूत होने की भी बात कही है।
यह भी पढ़ें- UP राज्यसभा चुनाव: आखिरकार भाजपा ने जीत ली नौं सीट
पूर्व मुख्यमंत्री ने शनिवार शाम ट्विट कर कहा कि यूपी राज्यसभा चुनाव में भाजपा का चरित्र उजागर हुआ है, जो हमेशा गरीबों के खिलाफ सत्ता-संस्थानों व पैसे का दुरुपयोग करती है। बसपा प्रत्याशी भीमराव अंबेडकर की बात करते हुए उन्होंने आगे कहा कि एक दलित के चुने जाने के विरुद्ध भाजपा के साजिश रचने से अगले चुनावों के लिए भी सपा-बसपा की एकता और भी मजबूत हुई है, इसके लिए मायावती जी को धन्यवाद।
यूपी राज्यसभा चुनाव में भाजपा का चरित्र उजागर हुआ है, जो हमेशा गरीबों के ख़िलाफ़ सत्ता-संस्थानों व पैसे का दुरुपयोग करती है. एक दलित के चुने जाने के विरुद्ध भाजपा के साज़िश रचने से अगले चुनावों के लिए भी सपा-बसपा की एकता और भी मजबूत हुई है, इसके लिए सुश्री मायावती जी को धन्यवाद! pic.twitter.com/4qSKS9xmF1
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 24, 2018