अखिलेश से मुलाकात के बाद जयंत चौधरी ने कहा, BJP के खिलाफ मिलकर लड़ेंगे, सीटों पर सस्‍पेंस बरकरार

अखिलेश जयंत
अखिलेश से मुलाकात करते जयंत चौधरी।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सपा-बसपा गठबंधन के ऐलान के बाद राष्ट्रीय लोक दल के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने बुधवार को लखनऊ में सपा मुख्यालय पर अखिलेश यादव से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच घंटों वार्ता चली। बैठक के बाद जयंत चौधरी ने मुलाकात को सफल बताते हुए कहा कि सीटों के बारे में जल्द ऐलान किया जाएगा।

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए रालोद उपाध्‍यक्ष ने कहा कि हम एक साथ मिलकर भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। अब समय आ गया है जब पूरे देश में भाजपा के खिलाफ गठबंधन खड़ा होगा। ये ‘मैं’ की नहीं बल्कि ‘हमारी’ लड़ाई है और हम इसे जरूर जीतेंगे।

यह भी पढ़ें- 25 साल बाद फिर साथ आयी सपा-बसपा, गठबंधन का ऐलान, लगे बुआ भतीजा-जिंदाबाद के नारे

वहीं सीट बंटवारे के सवाल पर जयंत चौधरी ने कहा कि हमारे लिए सीटों का बंटवारा कोई मुद्दा नहीं है, बल्कि रिश्ते अहम हैं। जयंत ने यह भी कहा कि अखिलेश से अच्छे माहौल में मुलाकात हुई और उनका रुख लचीला है। आगे के फैसले का इंतजार कीजिए। साथ ही जयंत चौधरी ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर अखिलेश से मुलाकात की एक फोटो भी पोस्‍ट की है, जिसमें उन्‍होंने अल्लामा इकबाल का एक शेेेर लिखा है, उकाबी रूह जब बेदार होती है जवानों में
नजर आती है उन को अपनी मंजिल आसमानों में’।

मालूम हो कि मायावती और अखिलेश यादव की 12 जनवरी को हुई संयुक्‍त प्रेसवार्ता में सपा-बसपा के बीच गठबंधन का ऐलान किया गया था। इसमें राष्ट्रीय लोकदल या अन्य दलों के बारे में कोई जिक्र नहीं किया गया था, हालांकि एक सवाल के जवाब में अखिलेश यादव ने कहा था कि रालोद की सीटों के बारे में अलग से बता दिया जाएगा। सपा-बसपा ने दो सीट अन्य दलों के लिए छोड़ी हैं।

यह भी पढ़ें- अब अखिलेश ने कहा, अस्तित्‍व बचाने को सपा-बसपा में शामिल होने के लिए बेचैन है भाजपा नेता

बता दें पिछले दिनों अखिलेश यादव से मुलाकात कर रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने पांच सीटों पर दावेदारी जताई थी। माना जा रहा है कि इन दो सीटों के अलावा उन्‍हें दो सीट और दी जा सकती हैं। ये सीट सपा के कोटे की होने की संभावना हैं।

यह भी पढ़ें- लखनऊ पहुंचे जयंत चौधरी ने कहा विपक्षी एकता ने दर्ज की है ऐतिहासिक जीत