यूपी में पारा 43 डिग्री तक पहुंचा, मौसम विभाग ने जारी की धूल भरी तेज हवा की चेतावनी

हीट वेव

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अप्रैल के अंतिम दिनों में बढ़ते तापमान और चिलचिलाती गर्मी से लोगों की हालत खराब है। हालांकि मौसम विभाग ने कहीं भी लू न चलने की बात कही है, लेकिन जिस तरह से गर्म हवा के थपेड़े चलते रहे और तापमान ने छलांग लगाई, वह लू जैसे हालात से कम नहीं है। वहीं मौसम विभाग ने मंगलवार को मौसम शुष्क रहने के साथ ही 25 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान जताया है।

मौसम विभाग के मुताबिक जिन इलाकों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा, उनमें मेरठ, मुजफ्फरनगर, नजीबाबाद शामिल हैं। वहीं प्रयागराज में पारा 44.6 डिग्री तक पहुंच गया। वाराणसी में तापमान 43, फुरसतगंज में 43.2, सुल्तानपुर में 42..4 और आगरा में 42.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।

यह भी पढ़ें- यूपी: तीन दिन में गर्मी से खराब हो सकती है हालत, IMD का अलर्ट जारी

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह और मो. दानिश के मुताबिक प्रदेश में तापमान सामान्य से 4.3 डिग्री सेल्सियस तक अधिक रहा। वहीं, न्यूनतम तापमान 20.7 से 27.6 डिग्री के बीच रहा। रात का तापमान भी सामान्य से 4.9 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा।

यह भी पढ़ें- UP में बदलेगा मौसम का मिजाज, तेज हवाओं के साथ बारिश व ओले गिरने की संभावना