मौसम विभाग का अलर्ट, छह-सात मार्च को यूपी के इन शहरों में होगी बारिश

मौसम विभाग
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। यूपी समेत उत्तर भारत के राज्यों में मौसम एक बार फिर करवट ले रहा है। मौसम विभाग का अलर्ट है कि यूपी में छह मार्च और सात मार्च को पश्चिमी और पूर्वी क्षेत्रों में बूंदाबांदी की संभावना है। यूपी के मध्य क्षेत्र के कानपुर, औरैया, इटावा में भी इसका असर देखने को मिल सकता है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि, दक्षिण पूर्वी बंगाल की खाड़ी और दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर बने दबाव के क्षेत्र की वजह से मौसम में परिवतर्न हो रहा है।

मौसम विभाग का कहना है कि लखनऊ और उसके आस-पास के जिलों में तेज और ठंडी हवाएं चल रहीं हैं। ये हवाएं पांच मार्च शाम से जारी है। इसके अलावा यूपी के कई हिस्सों मे आंशिक या पूरी तरह से बादल छाए रहेंगे। वहीं आने वाले पखवारे में अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्‍यूनतम 20 डिग्री के आसपास पहुंच जाएगा। इसकी वजह से मौसम में गर्म हवाओं का असर नजर आने लगेगा।

यह भी पढ़ें- फिर मौसम ने ली करवट, यूपी के शहरों में बारिश के साथ गिरे ओले

मौसम विभाग की ओर से जारी सैटेलाइट तस्‍वीरों में अफगानिस्‍तान तक पश्चिमी विक्षोभ का असर पहुंचा है। पछुआ हवाओं का जोर रहा तो इसका असर पूर्वांचल तक पहुंचेगा। वहीं दूसरी ओर अरब सागर की हवाओं ने अगर असर दिखाया तो बादलों की यह सक्रियता पहाड़ों की ओर मुड़ जाएगी और इसका पूर्वांचल में मामूली ही असर नजर आएगा।

यह भी पढ़ें- यूपी में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव, मौसम विभाग ने इन प्रदेशों में भी जारी किया पांच दिनों तक की बारिश का अलर्ट