बाढ़ के कहर के बीच पूर्वी यूपी के कई शहरों में मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का अलर्ट

बाढ़
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। पूर्वी उत्‍तर प्रदेश के कई इलाके इस समय बाढ़ से जूझ रहें हैं, नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रहीं हैं। इन सबके बीच शुक्रवार को चिंता बढ़ाने वाली एक और खबर सामने आयी है। मौसम विभाग ने भारी बारिश की आशंका को देखते हुए  पूर्वी यूपी के कई शहरों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर लोगों से सचेत रहने को कहा है।

चेतावनी में कहा गया है कि इन इलाकों में आगामी रविवार तक भारी बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। इस दौरान वज्रपात भी हो सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक सतर्क रहने की जरूरत है।

मौसम विभाग ने प्रदेश के पूर्वी इलाकों के साथ-साथ कई जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं कई इलाकों को आरेंज अलर्ट पर रखा गया है। चेतावनी में कहा गया है कि इन इलाकों में आगामी रविवार तक भारी बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। इस दौरान वज्रपात भी हो सकता है।

यह भी पढ़ें- बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर CM योगी ने अधिकारियों से कहा, पीड़ितों की मदद में न छोड़ें कोई कसर

वहीं जिन शहरों में 13 अगस्त को आरेंज अलर्ट पर रखा गया है उनमें संत कबीरनगर, बस्ती, बलरामपुर व आसपास के इलाके शामिल हैं। इसके अलावा आजमगढ़, मऊ, बलिया, गोरखपुर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, बलिया, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर व आसपास के इलाके शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- बाढ़ से हुए नुकसान पर मायावती ने जताया दुख, राज्य व केंद्र सरकारों को दी ये सलाह