चुनाव आयोग की वेबसाइट हैक कर वोटर ID बनाने पर अखिलेश का सवाल, डीजिटल सेंधमारी के पीछे राज्याश्रय का तो नहीं हाथ

भ्रष्‍टाचार के खिलाफ
अखिलेश यादव। (फाइल फोटो)

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। यूपी चुनाव आयोग की वेबसाइट हैक कर फर्जी वोटर आइडी कार्ड बनाने के मामले में सपा  अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को सवाल उठाए हैं। साथ ही कहा कि एक युवक के द्वारा डीजिटल सेंधमारी कर नकली वोटर आइडी कार्ड बना लेना बेहद गंभीर बात है।

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से ट्वीट कर कहा ‘चुनाव आयोग की वेबसाइट में एक नवयुवक द्वारा ‘डिजिटल सेंधमारी’ करके नकली वोटर आईडी कार्ड बनाए जाने की खबर बेहद गंभीर है। ऐसे घपलों के लिए पूरे राज्य में जांच हो, पता तो चले कहीं इसे राज्याश्रय तो प्राप्त नहीं है। ये चुनाव आयोग की सुरक्षा ही नहीं, बल्कि गरिमा का भी सवाल है।’

बता दें कि दिल्ली से जांच एजेंसियों ने यूपी की सहारनपुर पुलिस को सूचना दी थी कि सहारनपुर के रहने वाले युवक ने भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट हैक कर ली। जिसके बाद फर्जी तरीके से वोटर आईडी कार्ड बनाए जा रहे हैं। इसके बाद गुरुवार देर रात साइबर सेल की टीम ने नकुड़ क्षेत्र के मच्छरहेड़ी गांव से आरोपित युवक विपुल सैनी को गिरफ्तार कर लिया था।

यह भी पढ़ें- राज बब्बर का चुनाव आयोग में नियुक्ति पर तंज, कमाल का संयोग तीनों आयुक्त यूपी वाले

वहीं समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक संजय गर्ग एवं संचालन प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि 75 जिलों के व्यापार संगठन को सभी विधानसभाओं में 30 सदस्य कार्यकारिणी समीक्षा पूरी करनी है। प्रदेश के सभी 18 मंडलों में सितंबर में व्यापारी सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया।

व्यापारी सम्मेलनों में क्षेत्रीय व्यापारियों को समाजवादी पार्टी से जोड़ने के लिए व्यापक स्तर पर सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। 2022 में अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी सरकार बनाने के लिए व्यापार सभा व्यापारियों के घर-घर जाकर भाजपा सरकार की पोल-खोल चैपाल आयोजित करेगी।