जिला पंचायत सदस्‍य व पूर्व ब्‍लॉक प्रमुख को कांग्रेस में शामिल कर धीरज गुर्जर ने कहा, यूपी से करेंगे जनविरोधी भाजपा सरकार का अंत

धीरज गुर्जर
नए साथियों का कांग्रेस में स्वा‍गत करते वरिष्ठ नेतागण।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। अगले साल होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारियां में राजनीतिक पार्टियों ने तेजी लानी शुरू कर दी है। यही कारण है कि राष्‍ट्रीय स्‍तर के नेताओं का सूबे की राजधानी लखनऊ में आने का सिलसिला बढ़ता जा रहा। इसी क्रम में कांग्रेस के राष्‍ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर भी आज लखनऊ में मौजूद रहें। कांग्रेस मुख्‍यालय पर आयोजित सदस्‍यता समारोह में मुस्लिम नेता के तौर पर पहचाने जाने वाले लखनऊ के पूर्व ब्‍लॉक प्रमुख मोहम्‍मद हनीफ ऊर्फ बब्‍लू व बिजनौर की जिलापंचायत सदस्य नीलम खुशबू को धीरज ने कांग्रेस की सदस्‍यता दिलाई। साथ ही दोनों नेताओं के बड़ी संख्‍या में समर्थक भी आज कांग्रेस में शामिल हो गए।

इस मौके पर राष्‍ट्रीय सचिव ने योगी सरकार को जनविरोधी करार देते हुए कहा कि यूपी का अगामी विधानसभा चुनाव पूरी ताकत से लड़कर भाजपा के जनविरोधी शासन का अंत करने का संकल्प कांग्रेसजनों ने ले लिया है। कांग्रेस एकमात्र विकल्प है जो बेपटरी विकास को पटरी पर लाकर देश के संसाधनों को बचा सकती है।

वहीं मोदी सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए धीरज गुर्जर ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी, ध्वस्त कानून-व्यवस्था के विरुद्ध कांग्रेस का संघर्ष जनता की भावनाओं के अनुरूप है, देश गंभीर त्रासदी के दौर से गुजर रहा है, हर तरफ हाहाकार मचा है, जबकि राष्ट्रीय संपदा व संसाधनों पर कॉरपोरेट घरानों द्वारा भाजपा सरकार के माध्यम से हथियांने की नीति ने संकट और गहरा कर दिया है।

बौखला गया भाजपा का झूठतंत्र: रोहित चौधरी

इस मौके पर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव रोहित चौधरी ने कहा कि किसान आंदोलन व पेगासेस जासूसी मामले में भी भाजपा का झूठ दुनिया के सामने आ चुका है और हर भारतीय अपने को ठगा हुआ महसूस कर रहा। वहीं पिछडों व दलितों की शत्रु व जनता के शोषण में विश्‍वास रखने वाली भाजपा की विचारधारा को कांग्रेस व राहुल गांधी लगातार चुनौती देकर उसके झूठ को बेनकाब कर रहे है। जिससे भाजपा का झूठतंत्र बौखला गया है।

योगी सरकार उन्हें पुलिस के बल पर चाहती है खदेड़ना: लल्लू

समारोह में अपने नए साथियों का स्वागत करते हुए कांग्रेस के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि योगी सरकार ने जनांकांक्षाओं को पूरा करने के बजाय उसने जनता को त्रासदी में झोंक दिया, बेरोजगार नौजवानों के साथ दुर्व्यवहार की सीमाएं लांघ चुकी है, पिछले 56 दिनों से सहायक शिक्षक भर्ती में पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थी अपने अधिकारों के लिये आंदोलनरत है, तीन दिनों से अभ्यर्थी पानी की टंकी पर चढ़े हैं, लेकिन योगी सरकार की पुलिस ने आंदोलनकारी पिछड़े वर्ग के महिला पुरूष अभ्यर्थियों को बिजली पानी की आपूर्ति बंद कर रखी है। योगी सरकार उन्हें पुलिस के बल पर खदेड़ना चाहती है, जबकि उनके परिजनों को प्रशासन जेल भेजने की धमकी देकर उनके साथ किये गए अन्याय को छिपाने के लिये दमन पर उतारू है, भाजपा की योगी सरकार ने नौजवानों बेरोजगारों के साथ विश्‍वासघात किया है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में बोले चंद्रशेखर, अब तक बहुजनों के लिए कुछ नहीं करने वाली मोदी सरकार ने यूपी में चुनाव देख दी दलित-पिछड़ों को मंत्रिमंडल में जगह

साथ ही लल्‍लू ने कहा कि कांग्रेस बेरोजगारों और नौजवानों सहित हर प्रदेशवासी के साथ खड़ी है वह उनकी आवाज को दबाने व दमन करने वाली योगी सरकार के विरुद्ध खड़ी है, कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता साथ खड़ा है। उंन्होने नए साथियों से कहा कि वह जनता की आवाज बनकर उनके मुद्दों पर संघर्ष करे जनता कांग्रेस की तरफ आशाभरी निगाहों से देख रही है क्योंकि कांग्रेस जनता के साथ खड़ी है।

सदस्यता ग्रहण के मौके पर कांग्रेस के उपाध्यक्ष (प्रशासन), योगेश दीक्षित, प्रदेश महासचिव शिव पांडेय, मीडिया संयोजक अशोक सिंह, प्रवक्‍ता देवेंद्र प्रताप सिंह के अलावा मोहम्मद वसीम, रामनारायण गुप्ता, फिरदौस ख़ान, मोहम्‍मद नदीम, इश्तियाक गाजी, जमील गाजी, सईद गाजी, सोएब खान, सुमेर व अन्‍य नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहें।