प्रियंका का भाजपा सरकार पर हमला, “हवाई प्रचार नहीं, ठोस आर्थिक पैकेज ही छोटे व्यापारी व कारीगरों को तंगहाली से सकता है निकाल”

हवाई प्रचार

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार को वाराणसी के बुनकरों की तंगहाली को लेकर मोदी और योगी सरकार पर हमला बोलने के साथ ही सवाल भी उठाए हैं। प्रियंका ने कहा कि पीएम व सीएम हवा-हवाई बातें नहीं, बल्कि ठोस आर्थिक पैकेज दे।

प्रियंका ने आज सोशल मीडिया के माध्यम से वाराणसी के बुनकरों से जुड़ी एक रिपोर्ट ट्वीट कर कहा, ‘यूपी सीएम ने पीएम साहब को बुलाकर एक आयोजन कर बताया कि छोटे और मझोले उद्योगों में लाखों रोजगार मिल रहे हैं, लेकिन हकीकत देखिए। पीएम के संसदीय क्षेत्र के बुनकर जो वाराणसी की शान हैं, आज गहने और घर गिरवी रखकर गुजारा करने को मजबूर हैं।’

उन्होंने आगे कहा, ‘लॉकडाउन के दौरान उनका पूरा काम ठप हो गया। छोटे व्यवसायियों और कारीगरों की हालत बहुत खराब है। हवाई प्रचार नहीं, आर्थिक मदद का ठोस पैकेज ही इन्हें इस तंगहाली से निकाल सकता है।’

यह भी पढ़ें- UP सरकार जो चाहे कार्यवाही करे, इंदिरा गांधी की पोती हूं, विपक्ष के कुछ नेताओं की तरह BJP की प्रवक्‍ता नहीं: प्रियंका

प्रियंका द्वारा शेयर की गयी  रिपोर्ट के मुताबिक पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बुनकरों की हालत बदहाल है। कभी बुनकर यहां की शान थे मगर बीते कुछ महीनों से हालत और बुरी हो गई है। फिर कोरोना वायरस और लॉकडाउन ने इनकी कमर तोड़ दी।

वहीं दो अन्‍य ट्वीट में प्रियंका ने डॉक्‍टर दिवस के अवसर पर कहा कि कोरोना महामारी में डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल कर्मचारी, टेक्नीशियन, सफाई कर्मी समेत तमाम स्वास्थ्यकर्मी लगातार मरीजों की सेवा कर रहे हैं। विपरीत परिस्थितियों में काम के दौरान कई स्वास्थ्यकर्मियों की इस संक्रमण से जान तक चली गई।

उन्‍होंने कहा कि मैं मरीजों के जीवन की रक्षा में लगे सभी स्वास्थ्यकर्मियों के प्रति आभार प्रकट करती हूं। डॉक्टर दिवस पर सभी स्वास्थ्यकर्मियों को शुभकामनाएं।

यह भी पढ़ें- किसान-मजदूर की आत्‍महत्‍या पर प्रियंका ने कहा, यूपी के सीएम की मैपिंग में इनके लिए जगह नहीं