यूपी के कई शहरों में दो दिन होगी गरज-चमक के साथ भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

बारिश
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। मौसम विभाग ने दो दिनों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। लखनऊ से लेकर पूर्वांचल में गोरखपुर, देवरिया और पश्चिम में गाजियाबाद, मथुरा तक मौसम साफ बना हुआ है। गुरुवार सुबह की शुरुआत खिली हुई धूप के साथ हुई। वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर में हल्के बादल छाए रहेंगे। शाम तक यहां बारिश हो सकती है। बीते 24 घंटे में 0.9 मिमी बरसात रिकॉर्ड की गई है। विभाग का अनुमान था कि 7.4 मिलीमीटर बारिश होगी।

आंचलिक विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि 20 से 22 अगस्त के बीच उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अच्छी बारिश और गरज-चमक हो सकती है। लखनऊ, उन्नाव, कानपुर, रायबरेली, फतेहपुर, चित्रकूट, हमीरपुर, बाराबंकी और हरदोई जैसे जिलों में मध्यम बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें- UP के 44 जिलों में मौसम विभाग ने जारी किया बारिश को लेकर येलो अलर्ट

बुधवार की शुरुआत तेज धूप के साथ हुई। शाम तक कुछ एक इलाकों में पानी बरसा। मगर, उससे भी राहत नहीं मिली। वहीं 24 घंटे में प्रयागराज, प्रतापगढ़, वाराणसी, सोनभद्र समेत कई जिलों में बारिश का अलर्ट है। लो प्रेशर एरिया की वजह से तेज हवाएं चल रही हैं।

ये मानसून के ट्रफ रेखा बंगाल की खाड़ी की तरफ जाने से यूपी में बारिश की संभावना बनेगी। अगले दो-तीन दिनों तक बादल जमकर बरस सकते हैं। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश के 40 जिलों में 19 अगस्त तक बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता के अनुसार यूपी में 20 और 22 अगस्त को भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।

यूपी के प्रत्येक जिले में जिस तरीके से मानसून कमजोर हुआ है। उससे फसलों को नुकसान भी हो रहा है। कम नमी बढ़ने के कारण मानसून बार-बार टूट रहा है बादल छाए रहते हैं। लेकिन नमी का दबाव कम होते ही वह बादल बिखर जा रहे हैं। जिससे अच्छी बारिश नहीं हो पा रही है। इस साल मानसून में 45 प्रतिशत तक कम बारिश हुई है प्रदेश भर में मानसून शुरू होने से लेकर अभी तक 271.8 मिलीमीटर ही बारिश रिकॉर्ड की गई है, जबकि 496.3 मिलीमीटर बारिश होने का अनुमान था।

यह भी पढ़ें- झमाझम बारिश से लखनऊ का मौसम हुआ सुहावना, मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों में जारी किया अलर्ट