लखनऊ में रिमझिम बारिश से मौसम हुआ सुहावना, 48 घंटों में कई जिलों में बरसेंगे बादल

शहरों में बरसात
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ में आज सुबह हुई रिमझिम बारिश से मौसम सुहावना हो गया। इसके साथ ही ठंडी हवा और बारिश के चलते लोगों को उमस भरी गर्मी से कुछ राहम मिली है। हांलाकि पूरा दिन बादलों की आवाजाही लगी रही। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में अगले 48 घंटे के दौरान भारी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।

भारत मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के कई अन्य जिले में भी भारी बारिश संभावना है। इन जिलों में गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, देवरिया, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर में भारी बारिश देखने को मिल सकती है। इसके अलावा प्रयागराज, वाराणसी, चंदौली समेत आसपास के कई अन्य जिलों में बारिश के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है। फिलहाल, अगले दो दिनों तक प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बारिश की संभावना है।

दरअसल, मानसून की ट्रफ लाइन यानी बरसाती बादल मौजूदा समय लखनऊ के ऊपर से गुजर रहे हैं। ऐसे में सामान्य से लेकर भारी वर्षा हो सकती है। वहीं उत्तर प्रदेश में मानसून के आगमन से अब तक की स्थिति की बात करें तो प्रदेश के अधिकतर जिलों में 40 फीसदी ही बारिश दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें- यूपी के कई शहरों में दो दिन होगी गरज-चमक के साथ भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

राज्य में जुलाई तक निर्धारित बारिश के लक्ष्य से कम बारिश के कारण किसानों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इन दिनों धान की रोपाई के बाद फसल को पानी की जरूरत है। ऐसे में कम बारिश का होना किसानों के लिए चिंता का एक गंभीर विषय है, हालांकि किसानों को अभी भी अच्छी बारिश की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें- झमाझम बारिश से लखनऊ का मौसम हुआ सुहावना, मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों में जारी किया अलर्ट