लखनऊ के डुप्लीकेट सलमान ने रेलवे ट्रैक पर किया डांस, VIdeo वायरल होते ही मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने शुरू की तलाश

डुप्लीकेट सलमान

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। डुप्लीकेट सलमान खान के नाम से पहचाने जाने वाले आजम अली अंसारी की तलाश में आरपीएफ ने बुधवार को दबिश दी। वह फरार चल रहा है। मुकदमा दर्ज करने के बाद आरपीएफ की टीम उसे खोजने में लगा दी गई है। पुलिसजल्द ही गिरफ्तार करने की बात कह रहें हैं।

जानकारी के अनुसार आजम अंसारी ने सोशल मीडिया के लिए लखनऊ सिटी स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर ‘तेरे नाम’ मूवी के ‘तेरे नाम हमने किया है…’ गाने पर वीडियो बनाया, जिसमें वह बगैर शर्ट के नजर आ रहा है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लखनऊ सिटी आरपीएफ सक्रिय हो गई। आरपीएफ प्रशासन ने आजम अंसारी के खिलाफ आरपीएफ एक्ट की 147, 145 व 167 धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

दरअसल लखनऊ के डालीगंज ब्रिज रेलवे ट्रैक पर लेटकर रील बनाना आजम अंसारी को बहुत महंगा पड़ गया। मामले में लखनऊ सिटी आरपीएफ के ऑफिसरों ने इस वीडियो पर संज्ञान लिया और रेलवे एक्ट के अंतर्गत आजम अंसारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में गदर टू की शूटिंग में कलाकारों ने पैसा न मिलने पर किया हंगामा

बता दें कि इसे पहले भी बीते आठ मई की रात आजम अंसारी के खिलाफ ठाकुरगंज पुलिस ने शांति भंग करने को लेकर कार्रवाई की थी और उसे गिरफ्तार भी किया था। आजम अंसारी पुराने लखनऊ का रहने वाला है और बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की तरह कपड़े और ब्रेसलेट पहनकर चलता है।

ये शख्स लखनऊ की ऐतिहासिक इमारतों, शहर की सड़कों और पार्कों में आए दिन वीडियो बनाते नजर आता है। सलमान खान का डुप्लीकेट कहा जाने वाला ये व्यक्ति सड़कों पर अपने कपड़े उतार कर अर्धनग्न तक हो जाता है, हालांकि सलमान की इन हरकतों के बाद भी उसके बड़ी संख्‍या में फैन्‍स फॉलोइंग हैं। सलमान खान  की चौक निवासी एक फैन ने कहा है कि जब उन्‍होंने सलमान अंसारी को पहली बार देखा तो एक बारगी उन्‍हें लगा कि वह असली सलमान के सामने हैं। इसके साथ ही सलमान के सोशल मीडिया पर वीडियो भी खूब वायरल होते रहते है।

यह भी पढ़ें- वाराणसी के घाट पर शुरू हुई फिल्म प्रजापति की शूटिंग, मिथुन चक्रवर्ती ने लगाई गंगा में डुबकी