CM आवास के पास युवक ने खाया जहर, सपा नेता पर लगाया प्रताड़ना का आरोप

मुख्यमंत्री आवास
अस्पताल में भर्ती युवक।

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। मुख्यमंत्री आवास के पास मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक ने जहर खा लिया। इसकी खबर जब वहां पर मौजूद अधिकारियों को लगी तो सभी के हाथ-पांव फूल गए। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने युवक को आनन-फानन में इलाज के लिए सिविल अस्‍पताल पहुंचाया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार युवक मैनपुरी से आया है, युवक का नाम विमलेश कुमार बताया जा रहा है। मैनपुरी जनपद का रहने वाला विमलेश के खेत में दबंगों ने कब्जा कर रखा था। मैनपुरी में अधिकारियों द्वारा कोई सुनवाई न किए जाने से वह परेशान रहता था। आला अधिकारियों के द्वारा सुनवाई न किए जाने पर विमलेश सीएम के जनता दरबार में पहुंचा, जहां उसकी मुलाकात मुख्‍यमंत्री से नहीं हो सकी। जिसके बाद अचानक सीएम आवास के बाहर विमलेश ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की। युवक की हालत बिगड़ती देख मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों और पुलिस ने उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

यह भी पढ़ें- 69 हजार शिक्षक भर्ती में खाली सीटें भरने की मांग को लेकर CM आवास पहुंचे अभ्‍यर्थियों ने किया प्रदर्शन

पुलिस द्वारा पूछताछ में युवक का आरोप है कि मैनपुरी में समाजवादी पार्टी के एक नेता द्वारा उनकी जमीन हड़पकर बेच दी गई और स्थानीय अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। इससे पहले, उन्होंने मुख्यमंत्री से मिलने और अपनी समस्या से अवगत कराने के लिए दो बार कोशिश की थी, लेकिन उसे सीएम से मिलने नहीं दिया गया था। युवक ने कहा कि सुरक्षाकर्मियों ने मुझे आवेदन जमा करने और जाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि कार्रवाई की जाएगी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। थक हारकर उसने यह कदम उठाया है।

यह भी पढ़ें- उन्नाव: खेत में दुपट्टे से बंधी मिलीं तीन नाबालिग दलित लड़कियां, दो की मौत, एक की हालत गंभीर