उन्नाव: खेत में दुपट्टे से बंधी मिलीं तीन नाबालिग दलित लड़कियां, दो की मौत, एक की हालत गंभीर

उन्नाव
शव पास मौजूद परिजन।

आरयू संवाददाता, उन्‍नाव। यूपी के उन्नाव जिले से एक बार फिर शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जिले के असोहा थाना क्षेत्र के बबुरहा गांव में बुधवार रात तीन नाबालिग दलित लड़कियां खेत में दुपट्टे से बंधी पड़ी मिलीं। इनमें दो लड़कियों की मौत हो चुकी थी, जबकि तीसरी अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है। उसे वेंटीलेटर पर रखा गया है।

पुलिस के मुताबिक बुधवार शाम बबुरहा गांव के बाहर एक ही परिवार की कोमल (15) पुत्री संतोष पासी तथा काजल (14) पुत्री सूर्यपाल पासी और रोशनी (16) पुत्री स्व सूरज बली घर से जानवरों का चारा लेने गई थी। देर शाम तक वापस न आने पर परिजनों की खोजबीन की। गांव के बाहर एक किलोमीटर की दूरी पर तीनों गंभीर अवस्था मे दुपट्टे से बंधी खेत में पड़ी मिली। घटना की सूचना से गांव में हड़कंप मच गया।

परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और तीनो को ले जाकर सीएचसी असोहा पहुंचे जहां डॉक्टरों ने कोमल और काजल को मृत घोषित कर दिया। रोशनी को जिला अस्पताल उन्नाव बेहतर इलाज के लिये रिफर कर दिया, जहां पर प्राथमिक उपचार देकर उसे कानपुर रिफर कर दिया गया।

यह भी पढ़ें- उन्नाव गैंगरेप पीड़िता की हालत नाजुक, एयरलिफ्ट कर दिल्‍ली के सफदरगंज अस्‍पताल में कराया गया भर्ती

वहीं दोनों नाबालिग लड़कियों का पोस्टमार्टम हो चुका है। डाक्टरों का कहना है कि दोनों लड़कियों की मौत जहरीला पदार्थ खाने से हुई है। दोनों ने मौत से करीब छह घंटे पहले खाना खाया था। दोनों के पेट में 100 से लेकर 80 ग्राम तक खाना मिला है। खाने में जहर होने की वजह से मौत हो गई। घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक के साथ कई थानों की फोर्स, एएसपी, सीओ ने पहुंच जांच शुरू कर दी है। आइजी लक्ष्मी सिंह ने भी घटना स्थल पहुंचकर जायजा लिया और गांव छावनी में तबदील कर दिया है।

यह भी पढ़ें- परिवार व ग्रामीणों के विरोध के बावजूद पुलिस ने जबरन कराया हाथरस गैंगरेप पीड़िता का अंतिम संस्‍कार, रोष