रील्स बनाते डुप्लीकेट सलमान को पुलिस ने पकड़ा, दी वाॅरनिंग

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ का डुप्लीकेट सलमान खान उर्फ आजम अंसारी एक बार फिर अपनी हरकतों से चर्चा में है। दरअसल गौतमपल्ली थाना अंतर्गत 1090 चौराहे पर बैगर अनुमति के रील्स बनाते हुए रविवार दोपहर डुप्लीकेट सलमान यानी आजम अंसारी को एक युवती के साथ पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस के रोकने जाने पर आजम पुलिसकर्मियों से अभद्रता करने लगा। ये देखकर लोगों की भीड़ चौराहे पर एकत्र हो गई। इसके बाद पुलिस ने आजम और उसकी महिला मित्र को वाॅरनिंग दी।

दरअसल, चौक कोतवाली के चौपटिया निवासी आजम अंसारी पर पूर्व में ठाकुरगंज पुलिस और जीआरपी ने भी शांतिभंग की कार्रवाई की है। रविवार को आजम अंसारी एक युवती के साथ 1090 चौराहे पर बैगर अनुमति के रील्स बना रहा था। उसकी हरकतों को देख वहां भीड़ उमड़ने लगी। सार्वजनिक क्षेत्र में रील्स बनाते देख पुलिसकर्मियों ने उसे रोका तो वह बदसुलूकी करने लगा। इसके बाद लोगों की भीड़ एकत्र हो गई।

यह भी पढ़ें- रेलवे ट्रैक पर वीडियो बनाने वाले डुप्लीकेट सलमान ने RPF को किया सरेंडर

पूछताछ करने पर आजम ने बताया कि वह सलमान खान का प्रशंसक हैं। वह सलमान खान के गानों पर रील्स बनाकर उन्हें फेसबुक पर अपलोड कर देता है। सूत्रों की मानें तो आजम बिना शर्ट के बीच सड़क पर फेसबुक रील बना रहा था। जिसके कारण राह चलते महिलाओं को असहज स्थिति का सामना करना पड़ा था। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अंजाम अंसारी व उसकी महिला मित्र को हिदायत देकर छोड़ दिया गया है। वह बगैर अनुमति के चौराहे पर रील्स बना रहा था।

यह भी पढ़ें- लखनऊ के डुप्लीकेट सलमान ने रेलवे ट्रैक पर किया डांस, VIdeo वायरल होते ही मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने शुरू की तलाश