अमिताभ ठाकुर ने की योगी आदित्यनाथ के मिर्ची के छौंक भाषण पर मानवाधिकार आयोग से शिकायत

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने रविवार को मानवाधिकार आयोग में शिकायत की है। अमिताभ ठाकुर ने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अपने चुनावी भाषणों में कथित दंगाइयों को उल्टा लटका कर उन पर नीचे से मिर्ची का छौंक लगाए जाने का भाषण एनकाउंटर को बढ़ावा देना है।

अपनी शिकायत में आजाद अधिकार सेना प्रमुख ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस पहले से ही मानवाधिकार उल्लंघन को लेकर बदनाम रही है किंतु योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद उनके द्वारा खुलेआम पुलिस एनकाउंटर को बढ़ावा देने के कारण प्रदेश में मानवाधिकार उल्लंघन की घटनाएं कई गुना बढ़ गई है। इनमें तमाम घटनाएं राजनीतिक और अन्य विपक्षियों के खिलाफ की जा रही हैं।

यह भी पढ़ें- अमिताभ ठाकुर ने चुनाव आयोग से की योगी आदित्यनाथ की शिकायत, लगाया आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप

अमिताभ ठाकुर ने कहा कि पुलिस द्वारा लोगों को थानों में उल्टा लटका कर नीचे से मिर्ची का छौंक लगाने की योगी आदित्यनाथ की स्वीकारोक्ति से प्रदेश में पुलिस द्वारा खुले आम मानवाधिकार उल्लंघन की बात पूरी तरह स्थापित हो गई है। अतः उन्होंने मानवाधिकार आयोग से प्रदेश के मुख्य सचिव अपर मुख्य सचिव गृह तथा डीजीपी से इस संबंध में स्थिति ज्ञात कर इस पर तत्काल रोक लगाने के समुचित निर्देश देने की मांग की है।

यह भी पढ़ें- आजाद अधिकार सेना की मांग, “भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस व चंद्रशेखर आजाद को मिले भारत रत्‍न”, अमिताभ ठाकुर ने राष्‍ट्रपति-प्रधानमंत्री को भेजा लेटर