टूटी पटरी से गुजर गई ट्रेनें, सुबह पता चला तो उड़े होश

टूटी पटरी
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो,

लखनऊ। लखनऊ-कानपुर रेलमामार्ग पर बड़ा रेल हादसा होने से बच गया है। शुक्‍लागंज इलाके के गंगाघाट केबिन के पास बुधवार रात किसी समय ग्लू प्लेट समेत ट्रेन की पटरी दो हिस्‍सों में बंट गयी। आज सुबह करीब सात बजे ट्रैकमैन की निगांह घटना पर पड़ी तो उसके होश उड़ गए।

आनन-फानन में इसकी जानकारी अधिकारियों को देकर रूट की ट्रेनों कों जहां-तहां रोका गया। जिसके बाद ट्रैक मरम्‍मत का कार्य शुरू किया गया। वहीं इससे पहले रात और भोर में टूटी पटरी से कई सुपरफॉस्‍ट और पैसेंजर ट्रेनें निलक गयी। हालांकि कोई हादसा नहीं होने से रेलवे ने राहत सांस लेने के साथ ही घटना की सूचना पुलिस को देने के साथ ही खुद भी इसकी जांच शुरू कर दी हैं।

यह भी पढ़ें- राजधानी में ट्रेन हादसा कराने की बड़ी साजिश नाकाम, देखें वीडियो

बतातें चलें कि डाउन की मेन लाइन गंगाघाट रेलवे क्रासिंग पर भी इसी तरह 26 अगस्त को पटरी दो हिस्सों में बंट गई थी। उस समय एक यात्री ने इसकी जानकारी रेलवे को दी थी। जिसके बाद उसे ठीक कराया गया था। रेलवे के पिछली घटना से सबक नहीं लेने के चलते आज एक बार इस तरह का मामला सामने आया है। हालांकि संयोग से दोनों बार ही कोई हादसा नहीं हुआ।

रातभर में गुजरी ये ट्रेनें

पटरी के टूटने का सही समय और कारण फिलहाल साफ नहीं हो सका है। वहीं रात भर में पटरी से गुजरने वाली ट्रेनों की बात करें तो गोरखधाम, पुष्पक, अवध एक्सप्रेस, अमृतसर कटिहार, साबरमती, शताब्दी, हमसफर, एलटीटी, मथुरा-कोटा समेत लगभग डेढ़ दर्जन एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें टूटे ट्रैक से गुजरी थी।

यह भी पढ़ें- रामपुर में राज्‍यरानी एक्‍सप्रेस के आठ डिब्‍बे पटरी से उतरे, दो दर्जन यात्री घायल