आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। उत्तर प्रदेश समेत देश भर में हो रहे रेल हादसों के बीच आज सूबे की राजधानी लखनऊ में बड़ा रेल हादसा कराने की साजिश रेलकर्मियों की सर्तकता से नाकाम हुई है। पूर्वोत्तर रेलवे के डालीगंज तथा बादशाहनगर जक्शन रेलवे स्टेशन के बीच साजिश करने वालों ने पटरी के बीच से पटरियों को बंधे रखने वाली लगभग 75 स्लीपर्स पेंड्राल क्लिप को निकाल कर गायब कर दिया था।
साथ ही स्लीपर्स के बीच से बड़ी संख्या में ज्वाइंट प्लेट भी गायब थी। वहीं कुछ स्लीपर्स और ज्वाइंट प्लेट घटनास्थल पर पड़ी भी मिली हैं। ट्रेन इन्हीं पटरियों से गुजरती उससे पहले ही आज सुबह पेट्रोलिंग कर रहे रेलकर्मियों ने गायब क्लिप को देखते ही तत्काल इसकी सूचना रेलवे के अधिकारियों को दी। जिसपर स्टेशन मास्टर डालीगंज तथा बादशाहनगर ने सभी ट्रेंने को उस रूट से जाने से रोक दिया। जिसके बाद रेल की पटरियों को ठीक कराकर ट्रेनों का संचालन सामान्य किया गया।
यह भी पढ़ें- चित्रकूट में पटरी से उतरी ट्रेन की 13 बोगी, तीन की मौत कई घायल, पांच लाख मुआवजे का ऐलान
वहीं घटना की जानकारी के बाद एनईआर के जीएम राजीव अग्रवाल समेत रेलवे, जीआरपी और क्षेत्रिय पुलिस के अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। राजधानी समेत रेलवे की पुलिस घटना के पीछे किसी बड़ी साजिश होने की बात से इंकार नहीं कर रही है। हालांकि उसका यह भी मानना है कि कोई लोहे बेचने की लालच में भी क्लिप चोरी कर सकता है।
वहीं मौके पर जुटे लोगों का कहना था कि इलाके में नशेडि़यों की संख्या भी कम नहीं है। अपने स्मैक की तलब को दूर करने के लिए अकसर ही वह छोटी-मोटी चोरी किया करते हैं। लोगों का यह भी कहना था कि चोरों ने अगर खोला ही था तो फिर कुछ क्लिप मौके पर ही क्यों छोड़ गए। रेलवे के अधिकारियों ने घटना के संबंध में एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश देने के बाद मामले की जांच कराना शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर में उत्कल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, 23 की मौत, 80 से अधिक घायल, देखें वीडियो