अब वैशाली एक्सरप्रेस में आग लगने से 19 यात्री झुलसे, 12 घंटे में हुआ इटावा में दूसरा रेल हादसा

वैशाली एक्सरप्रेस में आग
वैशाली एक्सरप्रेस में लगी आग।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ/इटावा। यूपी के इटावा में 12 घंटे के अंदर दूसरा रेल हादसा हुआ है। हमसफर एक्‍सप्रेस के बाद अब इटावा में दिल्ली-सहरसा वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12554) के एस 6 कोच में भीषण आग लग गई। जिसमें करीब 19 यात्री झुलस गए। जिनमें से कुछ की हालत नाजुक बतायी जा रही। सूचना पर पहुंची जीआरपी और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। आग से दर्जनोंं यात्रियों का लाखों रुपए का सामान भी जलकर नष्‍ट हो गया है। लगातार हादसों से सवालों के घेर में घिरे रेलवे के अफसर हादसे की वजह पता लगाने के लिए जांच की बात कह रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के इटावा में गुरुवार भोर में दिल्ली-सहरसा वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कोच में आग लगने से कम से कम 19 लोग झुलस गए। हादसा जिस समय हुआ ट्रेन में अधिकतर यात्री सो रहे थे। चीख-पुकार व धुंए से घुटन महसूस होने पर यात्रियों में हड़कंप मच गया लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। इस बीच सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने जीआरपी की मदद से राहत बचाव कार्य किया।

यह भी पढें- UP: दिल्‍ली से आ रही हमसफर एक्‍सप्रेस में लगी भीषण आग, बच्‍चे-महिलाओं समेत कई घायल, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

रेलवे के सीओ उदय शंकर ने बताया कि पेंट्री कार के पास एस6 कोच में आग लगने की सूचना मिली, जिसमें 19 यात्री झुलस गए, सांस लेने में परेशानी होने के कारण 11 लोगों को पीजीआई रेफर किया गया है। बाकी आठ लोगों को झुलसने के कारण जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि यह पता नहीं चल पाया कि आग क्यों लगी।

बता दें कि इटावा में ट्रेन में आग लगने की यह दूसरी घटना थी। बुधवार को नई दिल्ली-दरभंगा सुपरफास्ट एक्सप्रेस की तीन बोगियों में आग लग गई थी। अधिकारियों ने बताया कि घटना में कुछ लोग मामूली रूप से झुलस गए थे। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था।

यह भी पढ़ें- चारबाग रेलवे स्टेशन की लांड्री में लगी भीषण आग, प्लेटफार्म पर अफरा-तफरी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी), इटावा ने कहा कि प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया। रिपोर्ट के अनुसार, ट्रेन में क्षमता से कहीं ज्यादा यात्री सवार थे। आग लगते ही कई यात्री चलती ट्रेन से कूद पड़े थे।