तीन ट्रेनों की टक्कर में मृतकों की संख्या 288 तक पहुंची, करीब हजार यात्री घायल

तीन ट्रेनों की टक्कर
घटनास्‍थल के भयावाह हालात।

आरयू वेब टीम। ओडिशा जिले के बालासोर में बीती शाम को भीषण रेल हादसा हुआ। जहां तीन ट्रेन आपस में टकरा गई और मौके पर चीख-पुकार मच गई। शनिवार सुबह तक हादसे में मृतकों की संख्या 288 तक पहुंच गई है, जबकि करीब एक हजार से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। वहीं मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा। इस दर्दनाक एक्सीडेंट के बाद हर तरफ मातम का माहौल छाया हुआ है। इस एक्सीडेंट ने कइयों को अपने परिवार से जुदा कर दिया है और कुछ ऐसे हैं जो जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं। हादसे की वजह से कई ट्रेनें कैंसिल करने का आदेश दे दिया गया है।

दरअसल बाहनगा बाजार में बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतर गए और शालीमार चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कोरोमंडल के डिब्बे भी पलट गए। पलटे हुए डब्बे एक मालगाड़ी से टकराए जिससे मालगाड़ी भी इस हादसे की चपेट में आ गई। हादसे की भयावहता को देखते हुए सेना व अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ राहत बचाव में जुटी है।

यह भी पढ़ें- ओडिशा में मालगाड़ी से टकराई कोरोमंडल एक्सप्रेस, 50 की मौत, 179 से अधिक घायल

मिली जानकारी के मुताबिक तीन ट्रेनों के आपस में टकराने से बड़ा हादसा हुआ है। जिसके बाद मौके पर पहुंची राहत बचाव दल लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन करती रही। बोगियों से एक के बाद एक शव निकाले जा रहे। इस हादसे में अब तक 288 लोगों ने अपनी जान गवा दी है। वहीं घायलों की संख्या एक हजार के पार पहुंच चुकी है। रेस्क्यू ऑपरेशन को चलते हुए 15 घंटे से ज्यादा हो गए हैं और अभी भी लोगों के बोगियों में फंसे होने की जानकारी सामने आ रही है।

उच्च स्तरीय जांच के आदेश

इस दुखद हादसे ने सभी लोगों को परेशान कर दिया है और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक दुर्घटना स्थल पर पहुंचे और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ मौके पर मौजूद अधिकारियों से स्थिति का जायजा लिया। इस पूरी घटना को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि ये बहुत बड़ी घटना है। सभी दिवंगत आत्माओं के साथ हमारी प्रार्थना है। जिन परिवारों ने अपने परिजनों को खोया है उनके साथ मेरी प्रार्थना है। जहां भी बेस्ट सुविधा है वहां इलाज करवाया जाएगा। एक हाई लेवल कमेटी तैयार की गई है जो मामले की जांच करेगी, लेकिन फिलहाल पूरा फोकस रेस के ऊपर किया जा रहा है।

ये ट्रेनें की गईं कैंसिल

बालासोर में हुए भीषण हादसे के बाद लंबी दूरी की 18 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।
12837 हावड़ा-पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस
12863 हावड़ा-बेंगलुरु सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 12839 हावड़ा-चेन्नई मेल रद्द कर दी गई है।
12895 हावड़ा-पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 20831 हावड़ा-संबलपुर एक्सप्रेस और 02837 संतरागाछी-पुरी एक्सप्रेस भी रद्द कर दी गई है।

यह भी पढ़ें- भीषण रेल हादसा, दो मालगाड़ियों की टक्कर में लोको पायलट की जलकर मौत, पांच घायल, कई ट्रेनें प्रभावित