ओडिशा में मालगाड़ी से टकराई कोरोमंडल एक्सप्रेस, 50 की मौत, 179 से अधिक घायल

कोरोमंडल एक्सप्रेस
हादसे के बात यात्रियों को बचातीं रेस्‍क्‍यू करती टीम।

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। उड़ीसा के बालेश्वर जिले में शुक्रवार को भीषण ट्रेन हादसा हो गया, जिसमें बहगाना स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेन मालगाड़ी से टकराने के बाद पलट गई है। दोनों ट्रेनों की टक्कर इतनी जोरदार थी कि कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतरी और उसके कई डिब्बे मालगाड़ी पर चढ़ गए। इस हादसे में 50 यात्रियों की मौत हो गई। इसके अलावा 179 घायल हो गए हैं। वहीं 30 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना पर तलाशी और बचाव अभियान के लिए टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत बचाव कार्य शुरू किया।

अधिकारियों ने बताया कि हादसा शाम सात बजकर करीब 20 मिनट पर बाहानगा बाजार स्टेशन पर तब हुआ जब कोरोमंडल एक्सप्रेस कोलकाता के नजदीक शालिमार स्टेशन से चेन्नई सेंट्रल जा रही थी। ओडिशा के बालासोर से करीब 40 किलोमीटर दूर यह ट्रेन एक मालगाड़ी से जा टकराई। मालगाड़ी से टक्कर के बाद स्लीपर के तीन कोच छोड़कर सभी डिब्बे पटरी से उतर गए। शुरुआती जानकारी के मुताबिक इन डिब्बों की संख्या 18 बताई जा रही है। हादसे में 50 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 179 लोग घायल हुए हैं, जिनमें 30 लोगों की हालत गंभीर है।

यह भी पढ़ें- यात्रियों से भरी ट्रेन में लगी आग, मचा हड़कंप

इस संबंध में दक्षिण रेलवे के सीपीआरओ ने कहा है कि ओडिशा के बालासोर में बहानागा स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के तुरंत बाद बचाव अभियान की टीमें मौके के लिए रवाना हो गई हैं। ओडिशा के मुख्य सचिव ने कहा कि कोरोमंडल एक्सप्रेस रेल दुर्घटना में 132 घायलों को सोरो सीएचसी, गोपालपुर सीएचसी और खांटापाड़ा पीएचसी में स्थानांतरित किया गया।  वहीं ओडिशा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के एमडी ने कहा कि 47 घायलों को बालासोर के मेडिकल कॉलेज लाया गया है।

वहीं, बालासोर कलेक्टर ने बताया है कि सभी आवश्यक व्यवस्था के लिए मौके पर पहुंचने और किसी भी मदद के लिए एसआरसी को सूचित करने का निर्देश दिया गया। रेलवे ने इमरजेंसी नंबर जारी किया है 033-26382217, 8972073925, 9332392339

यह भी पढ़ें- भीषण रेल हादसा, दो मालगाड़ियों की टक्कर में लोको पायलट की जलकर मौत, पांच घायल, कई ट्रेनें प्रभावित