कोरापुट में बेपटरी हुए मालगाड़ी के 13 डिब्बे, बड़ा हादसा टला

ओडिशा के कोरापुट
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। ओडिशा के कोरापुट जिले में एक मालगाड़ी के 13 डिब्बे बेपटरी हो जाने से इस रूट पर रेल सेवा बाधित हुई है। वहीं एक बड़ा हादसा होने से टल गया। इस संबंध में कोरापुट स्टेशन मास्टर ने कहा है कि किरंडल से विशाखापट्टनम जाते समय जरटी स्टेशन पर यह दुर्घटना हुई है। हालांकि दुर्घटना में किसी प्रकार के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना के कारण 08514 विशाखापट्टनम किरंडुल स्पेशल एक्सप्रेस की सेवा बाधित हुई है। यह स्पेशल एक्सप्रेस अब किरंडुल नहीं जाएगी। कोरापुट से ही यह स्पेशल एक्सप्रेस विशाखापट्टनम लौट जाएगी। रेलवे के मुताबिक 13 डिब्बे पटरी से उतरे हैं। तड़के करीबन चार बजकर 30 मिनट पर मालीगुड़ा टनेल के बीच यह मालगाड़ी पटरी से उतर गई।

यह भी पढ़ें- मालगाड़ी की चपेट में आया नीलगाय का झुंड, बेपटरी हुआ वैगन, ट्रेनों का आवागमन भी बाधित

दुर्घटना में किसी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। हालांकि मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने के कारण ट्रैक से गुजरने वाली अन्य ट्रेनों का आवागमन बाधित हुआ है। मौके पर रेलवे की तरफ से मरम्मत कार्य शुरू किया गया। ट्रेन पटरी से उतर जाने के कारण पटरी क्षतिग्रस्त हो गई है। रेलवे विभाग का कहना है कि किस कारण से यह दुर्घटना हुई है, इस संबंध में पता नहीं चला है। उसकी जांच की जाएगी। माना जा रहा है मालगाड़ी की रफ्तार अधिक होने के कारण वह पटरी से उतर गई थी।

गौरतलब है कि बीते सप्‍ताह ओडिशा के संबलपुर डिविजन में तड़के सुबह पुरी-सूरत एक्सप्रेस ट्रेन (02827) पटरी से उतर गई थी। यह हादसा हटिबारी और मानेश्वर रेलवे स्टेशनों के बीच रात दो बजकर ख्‍सा मिनट पर हाथी के टकरा जाने की वजह से हुआ था। घटना के बाद ट्रेन के इंजन के छह पहिए पटरी से उतर गए थे। हालांकि ट्रेन में सवार यात्रियों और लोको पायलट को कोई चोट नहीं आई सभी सुरक्षित थे। ईस्ट कोस्ट रेलवे ने इस घटना के बारे में जानकारी दी थी।

यह भी पढ़ें- कासगंज में मालगाड़ी की सात बोगियां पलटीं, 20 डिब्बे बेपटरी