मुंबई: लोकल ट्रेन के डिब्बे में लगी आग, बड़ा हादसा टला

लोकल ट्रेन
लोकल ट्रेन के डिब्बे में लगी आग।

आरयू वेब टीम। मुंबई के वाशी रेलवे स्टेशन पर बुधवार को एक बड़ा हादसा होते-होते बचा। दरअसल, पनवेल की ओर जा रही लोकल ट्रेन में सुबह आग लग गई, जिससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। आग पेंटोग्राफ में लगी, जिसके बाद पूरा वाशी रेलवे स्टेशन खाली कराया गया। मौके पर पहुंची राहत-बचाव टीम आग बुझाने में जुट गई और कड़ी मशक्‍कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

यह भी पढ़ें- अब लखनऊ से दिल्ली जा रही डबल-डेकर ट्रेन के डिब्बे हुए बेपटरी, यात्रियों मे हड़कंप, 15 घंटें में दूसरी ट्रेन दुर्घटनाग्रस्‍त

मध्य रेलवे के अधिकारियों ने स्‍थानीय मीडिया को बताया कि हार्बर लाइन पर वाशी स्टेशन पर एक लोकल ट्रेन का ओवरहेड इक्विपमेंट ट्रिप हो जानें के बाद ट्रेन के पैंटोग्राफ में आग की लपटें तथा धुआं निकलता देखा गया, जिसके बाद स्टेशन पर मौजूद रेलवे स्टाफ ने तुरंत लोकल ट्रेन को खाली कराया। साथ ही सुरक्षा के लिहाज से पूरे वाशी रेलवे स्टेशन को भी खाली कराया गया।

आग को बुझाने से पहले रेलवे स्टेशन की बिजली की आपूर्ति भी काट दी गई थी। गनीमत रही कि हादसे पर तुरंत काबू पाने के उपायों के चलते कोई हताहत नहीं हुआ। ट्रेन में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

यह भी पढ़ें- बरौनी ग्वालियर एक्सप्रेस में धुआं भरने हड़कंप, बाराबंकी स्टेशन पर कराई गई ट्रेन खाली

फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन इस हादसे की वजह से लाइन पर सभी ट्रेनें देरी से चल रही हैं। जानकारी के मुताबिक किसी ने पेंटोग्राफ में बैग फेंका था, जिसके कारण शॉर्टसर्किट हुआ और आग लग गई। आग की वजह से 12 मिनट तक रेलवे सेवाएं बाधित रही, लेकिन अब रेल सेवा सुचारू रूप से चल रही हैं।

यह भी पढ़ें- उन्नाव में ट्रेन से टकरायी ट्रैक्‍टर-ट्राली, यात्री घायल, बड़ा हादसा होने से टला