लॉन्‍च के दूसरे दिन ही ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ में आयी खराबी

वंदे भारत एक्सप्रेस
ट्रेन की फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। 

लॉन्‍च होने के एक दिन बाद ही भारत की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस में खराबी आ गई है। इसके कारण ट्रेन को आगरा मंडल के टूंडला में रोका गया। इसमें सफर कर रहे लोगों को अन्य ट्रेन से आगे के लिए रवाना किया गया है।

इटावा के बाद ट्रेन में यह खराबी पशु के ट्रैक पर आकर कटकर इंजन में फंस गया। जिससे ट्रेन का इलेक्ट्रिकल सिस्टम फेल हो गया। ये घटना सुबह करीब पांच बजे हुई। बताया जाता रहा है कि ट्रैक पर नील गाय आ गई थी जिसे देख ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोका, लेकिन नील गाय इंजन और ट्रैक के बीच में फंस गई, जिसे निकालने में समय लगा। अब इस ट्रेन की दिल्ली में पूरी जांच होगी।

ट्रेन का पूरा सिस्टम आम ट्रेनों से भिन्न है, लिहाजा रेलवे वर्कशॉप के इंजीनियर और तकनीशियनों को प्राब्‍लम नहीं समझ में आई। वहीं इंटीग्रल कोच फैक्टरी के इंजीनियरों की सलाह पर खामी दुरुस्‍त हो समझा गया है।

यह भी पढ़ें- ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ का निरीक्षण कर PM मोदी ने हरी झंडी दिखा किया रवाना, जानें इसकी खास बातें

खराबी के बारे में बताया जा रहा है कि ट्रेन कल पहली बार यात्रियों को लेकर नई दिल्ली से वाराणसी तक के अपने सफर पर निकलेगी। पीछे के कोच के ब्रेक जाम हो गए थे। धुआं निकल रहा था। तेज आवाज सुनकर लोको पायलट ने ट्रेन रोकी। सभी कोच की बत्ती गुल हो गई थी। कानपुर से आगे निकलने के बाद ट्रेन में खराबी की शिकायत आई जब एक अजीब सी आवाज आने लगी। ट्रेन के आखिरी कोच में आई कुछ खराबी की शिकायत के बाद ट्रेन को उत्तर प्रदेश के टुंडला जंक्शन से 15 किलोमीटर दूर रोक दिया गया।

बता दें कि वंदे भारत ट्रेन को कल नई दिल्ली से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाई थी। ट्रेन में सवार होकर रेल मंत्री पीयूष गोयल भी नई दिल्ली से वाराणसी तक गए थे। आज वाराणसी से दिल्ली आ रही इस ट्रेन में खराबी आ गई, जिसके बाद इसे टुंडला स्टेशन पर रोक दिया गया है। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अभी भी ट्रायल रन पर है।

यह भी पढ़ें- हिमालयन क्वीन: चलती ट्रेन में लगी आग, यात्रियों में अफरा-तफरी