चलती ट्रेन में आग लगने से AC बोगियां जलकर खाक, यात्रियों में मची अफरा-तफरी

फलकनुमा एक्सप्रेस
ट्रेन से उठती आग की लपटें।

आरयू वेब टीम। पश्चिम बंगाल से शिकंदराबाद जा रही फलकनुमा एक्सप्रेस ट्रेन में शुक्रवार को आग लग गई। ये हादसा तेलंगाना के यदाद्रि भुवनागिरी जिले के पगिडीपल्ली और बोम्मईपल्ली के बीच हुआ। आग लगने के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते आग इतनी तेज हो गई कि ट्रेन के तीन-चार डिब्बे जलकर खाक हो गए, हालांकि गनीमत ये रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई।

रेलवे सीपीआरओ ने बताया कि फलकनुमा एक्सप्रेस पश्चिम बंगाल से शिकंदराबाद के लिए रवाना हुई थी। शुक्रवार 11.30 बजे तेलंगाना के नलगोंडा के पास पगडिपल्ली में ट्रेन में आग लग गई। देखते ही देखते आग चार डिब्बों में फैल गई। आग लगने के बाद यात्रियों को तुरंत नीचे उतार लिया गया। जिसके बाद दूसरी ट्रेन भेजा गया।

यह भी पढ़ें- ओडिशा में फिर रेल हादसा, मालगाड़ी की बोगी में लगी आग

वहीं ट्रेन में आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है। रेलवे ने जांच शुरू कर दी। रेलवे की ओर से बताया गया कि हादसे में किसी की जान नहीं गई है। हादसे के वीडियो सामने आए हैं। इनमें देखा जा सकता है कि ट्रेन की बोगियां धू धू कर जल रही हैं।

यह भी पढ़ें- यात्रियों से भरी ट्रेन में लगी आग, मचा हड़कंप