वाराणसी के दौरे पर पहुंचे PM मोदी का विपक्ष पर तंज, हमने सिर्फ एक परिवार-पीढ़ी के लिए योजनाएं नहीं बनाई’

वाराणसी दौरा
कार्यक्रम में बोलते पीएम मोदी।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 12,110 करोड़ रुपये लागत की 29 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करने के बाद आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए विपक्ष व पूर्ववर्ती सरकारों पर जमकर हमला बोला। पीएम ने कहा कि ‘‘जिन दलों ने अतीत में भ्रष्‍ट और नाकाम सरकारें चलाईं, वे आज लाभार्थियों का नाम सुनकर तिलमिला जाते हैं।” हमने सिर्फ एक परिवार-पीढ़ी के लिए योजनाएं नहीं बनाई’ जो आखिरी लाभार्थी को खोज कर, उस तक लाभ पहुंचाए।”

मोदी ने कहा, ‘‘भाजपा सरकार में लाभार्थी वर्ग सच्चे सामाजिक न्याय और सेक्युलरिज्म का उदाहरण बन गया है। हम पूरी ताकत लगा रहे हैं कि हर योजना के आखिरी लाभार्थी को खोज कर, उस तक पहुंचकर उसे योजना का लाभ पहुंचाए।” उन्‍होंने कहा कि ”आजादी के इतने साल बाद लोकतंत्र का सही लाभ अब सही मायने में सही लोगों तक पहुंचा है, वरना पहले लोकतंत्र के नाम पर गिने चुने लोगों के हित साधे जाते थे और गरीब की कोई पूछ नहीं थी।”

मोदी ने कहा ”मेरी प्रधानमंत्री आवास योजना और आयुष्मान योजना के लाभार्थियों से बातचीत हुई। पहले की सरकारों से लोगों की सबसे बड़ी शिकायत यह थी कि वो योजनाएं वातानुकूलित कमरों में बैठकर बनाती थीं।” प्रधानमंत्री ने विपक्षी दलों की पूर्ववर्ती सरकारों पर तंज कसते हुए कहा, ”जमीन पर उन योजनाओं का क्‍या असर हो रहा है, यह तबकी सरकारों को पता ही नहीं चलता था, लेकिन भाजपा सरकार ने लाभार्थियों से बात की, संवाद की, मुलाकात की एक नई परंपरा शुरू की।”

लाभार्थी को सीधा फायदा मिलने का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि ”इसका फायदा यह हुआ कि हर सरकारी विभाग हर अधिकारी अपनी जिम्मेदारी निभाने लगे। अब किसी के लिए गुणा गणित का कोई चांस ही नहीं बचा है।” उन्‍होंने कहा कि ”जानते हैं, इसका सबसे बड़ा लाभ क्‍या हो रहा है, जब सरकार खुद ही पहुंच रही है तो क्‍या हो रहा है। कमीशन लेने वालों की दुकान बंद, दलाली खाने वालों की दुकान बंद, घोटाले करने वालों की दुकान बंद, यानि न कोई भेदभाव और न ही कोई भ्रष्‍टाचार।”

यह भी पढ़ें- प्रधानमंंत्री मोदी की जनसभा में भाजपा कार्यकर्ताओं को ले जा रही बस ट्रेलर से टकराई, तीन की दर्दनाक मौत, 12 घायल

इससे पहले, प्रधानमंत्री यहां अपने संसदीय क्षेत्र में 12,110 करोड़ रुपये से अधिक की 29 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। एक बयान में कहा गया है कि गोरखपुर में वंदे भारत एक्‍सप्रेस को हरी झंडी दिखाने और गीता प्रेस शताब्दी वर्ष समापन समारोह में शामिल होने के बाद यहां पहुंचे मोदी ने कई परियोजनाओं की शुरुआत की।

यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री ने कहा, नीयत में खोट गरीब पर चोट कांग्रेस की निशानी, आयुष्मान कार्ड यानी मोदी की गारंटी