सुल्‍तानपुर: सद्भावना एक्‍सप्रेस में आग लगने से यात्रियों में मचा हड़कंप

सद्भावना एक्‍सप्रेस में आग

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। रेलवे की लापरवाही कहें या भ्रष्‍टाचार ट्रेनों में आग लगने की घटनाएं लगातार सामने आ रहीं हैं। इसी क्रम में रविवार को सद्भावना एक्‍सप्रेस में आग लगने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। घटना के समय ट्रेन दिल्‍ली जा रही थी तभी सुल्‍तानपुर में आग लगने के चलते उसे आनन-फानन में रोका गया। फिलहाल इस मामले में किसी के घायल होने की खबर नहीं है, हालांकि ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों में भगदड़ की स्थिति जरूर रही। घटना को लेकर रेलवे के अधिकारी मामले की जांच कराने की बात कह रहें हैं।

यह भी पढ़ें- UP: दिल्‍ली से आ रही हमसफर एक्‍सप्रेस में लगी भीषण आग, बच्‍चे-महिलाओं समेत कई घायल, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

मिली जानकारी के अनुसार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे ट्रेन नंबर 14013 सद्भावना एक्सप्रेस सुल्‍तानपुर रेलवे स्‍टेशन से नई दिल्‍ली जाने के लिए निकली थी। अपरान्‍ह करीब चार बजकर दस मिनट पर ट्रेन के शिवनगर के स्‍टेशन के पास पहुंचने पर पैंट्री कार में आग लगने के चलते धुंआ निकलता देख यात्रियों में दहशत फैल गयी। लोगों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोकने के साथ ही नीचे उतरना शुरू कर दिया। कुछ ही देर में लगभग सभी बोगियों से यात्री बाहर निकल आए। इस बीच सूचना पाकर मौके पर पहुंचे रेलकर्मियों ने आग पर काबू पाया।

यह भी पढ़ें- लखनऊ से रामेश्‍वरम जा रही ट्रेन के टूरिस्ट कोच में लगी भीषण आग, नौ श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत, दर्जनों घायल

बताया जा रहा है कि पैंट्री कार के पहियो में तकनीकी दिक्‍कत आने के चलते ट्रेन में आग लगी थी। वहीं घटना से घबड़ाए यात्रियों का कहना था कि अब ट्रेनों में आग लगने की घटना आए दिन की बात होती जा रही है। ऐसे में उन्‍हें सफर करने में डर सताने लगा है।

यह भी पढ़ें- ओडिशा ट्रेन हादसे पर अखिलेश का भाजपा सरकार पर हमला, झूठी सरकार की झूठी तकनीकी ने ली लोगों की जान