पश्चिम बंगाल में मालगाड़ियों की जबरदस्‍त टक्कर, बोगियों के उड़े परखच्‍चे, ड्राइवर घायल

मालगाड़ियों के बीच टक्कर
मालगाड़ियों के बीच टक्कर में क्षतिग्रस्त डिब्‍बे।

आरयू वेब टीम। पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा के ओंडा में रविवार को एक रेल हादसा हो गया है। दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गई जिसके बाद ट्रेंन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। इस घटना में मालगाड़ी का एक ड्राइवर घायल हुआ है, जबकि प्लेटफॉर्म और सिग्नल रूम क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना पर पहुंची रेलवे की टीम ने जांच शुरू की। वहीं हादसे की वजह से आद्रा-खड़गपुर शाखा पर ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह बांकुड़ा के ओंडा स्टेशन की लूप लाइन पर बिष्णुपुर की ओर एक मालगाड़ी खड़ी थी। इसी दौरान बांकुड़ा से विष्णुपुर जा रही एक और मालगाड़ी लूप लाइन में घुस गई और आगे खड़ी एक मालगाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी। ट्रेंन की गति तेज होने के कारण उसका इंजन दूसरी मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गया साथ ही कई डिब्बे मुड़ भी गए। इस हादसे में लगभग 12 डिब्बे पटरी से उतर गए और उनमें से कई के परखच्‍चे उड़ गए और ड्राइवर घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर दोनों ड्राइवरों को बचा लिया है।

यह भी पढ़ें- तीन ट्रेनों की टक्कर में मृतकों की संख्या 288 तक पहुंची, करीब हजार यात्री घायल

रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, दोनों मालगाड़ियां खाली थीं। हादसे का कारण क्या रहा और दोनों ट्रेनें कैसे टकराईं, यह अभी तक भी स्पष्ट नहीं हो पाया है। इस हादसे से आद्रा मंडल में कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। हादसे के बाद रेलवे के अधिकारी जल्द से जल्द अप लाइन को खोलने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि ट्रेनों की आवाजाही ज्यादा देर के लिए बाधित नहीं हो।

यह भी पढ़ें- अब सिकंदराबाद-अगरतला एक्सप्रेस में लगी आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी