UP: एक ही पटरी पर सामने आ गईं दो ट्रेन, यात्रियों में हड़कंप, बड़ा हादसा टला

ट्रेन आमने सामने

आरयू संवाददाता, बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच में शनिवार को रिसिया रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा होते-होते टला। तकनीकि चूक के चलते रेलवे स्टेशन पर एक ही पटरी पर दो ट्रेन आमने-सामने आ गई। इस दौरान यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। वहीं स्टेशन कर्मचारियों के हाथ-पांव फूल गए। हालांकि लोको पायलट की सूझबूझ से सामने खड़ी ट्रेन से करीब 300 मीटर पहले ही ट्रेनें रुक गयीं। स्टेशन अधीक्षक ने इसे तकनीकी चूक करार दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार बहराइच मैलानी पैसेंजर ट्रेन पहले से रिसिया रेलवे स्टेशन के प्वाइंट नंबर तीन पर खड़ी थी, जबकि बहराइच नेपालगंज पैसेंजर ट्रेन क्रॉसिंग के लिए प्वाइंट नंबर एक पर जानी थी। तभी प्वाइंट मैन ने प्वाइंट नंबर तीन से मुख्य प्वाइंट को प्वाइंट नंबर एक से जोड़ा, लेकिन तकनीकि खराबी के कारण ऐसा नहीं हो सका। इसके बाद जब ट्रेन रेलवे स्टेशन के नजदीक पहुंची तो प्वाइंट नंबर एक के बजाय प्वाइंट तीन पर ही चली गई।

यह भी पढ़ें- पटरी से उतरे मालगाड़ी के तीन वैगन, कई ट्रेनों का रूट बदला, कुछ कैंसिल

इस पर लोको पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रेन रोक दी और बड़ा हादसा होने से बचा लिया। वहीं, एक ही पटरी पर ट्रेन को जाता देख ट्रेन में बैठे यात्रियों में भी हड़कंप मच गया और लोग ट्रेन से उतरकर रेल की पटरी के किनारे आ गए।

वहीं इस मामले में रिसिया रेलवे स्टेशन अधीक्षक हरीश कुमार शर्मा ने बताया की प्वाइंट मैन ने मुख्य प्वाइंट को प्वाइंट तीन से हटाकर प्वाइंट एक पर किया था, लेकिन प्वाइंट का पेलेंजर प्वाइंट नंबर तीन से नहीं हटा। इसके कारण ट्रेन उसी प्वाइंट तीन पर चली गई, जिस पर पहले से ट्रेन खड़ी थी।

यह भी पढ़ें- लखनऊ आ रही गंगा गोमती एक्सप्रेस के इंजन से अलग हुए ट्रेन के डिब्बे, बाल-बाल बचे यात्री