आरयू वेब टीम।
कालका-शिमला विश्व धरोहर रेल मार्ग पर चलती ट्रेन में मंगलवार को अचानक आग लग गई। सूचना के अनुसार ट्रेन संख्या 52455 (हिमालयन क्वीन) उस समय शिमला की तरफ जा रही थी। सात डिब्बों वाली इस ट्रेन में आग की खबर लगते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।
आज दोपहल में अचानक ट्रेन के इंजन में आग लगने के कारण तेज धुआं निकलने लगा। जिसे देख यात्री दहशत में आ ग। हालांकि ट्रेन के चालक व परिचालक ने समय रहते ट्रेन को रोक दिया और उसकी जांच करने लगे। जबकि यात्रियों ने ट्रेन खाली कर दी।
यह भी पढ़ें- महोबा के पास इंटरसिटी के इंजन में लगी आग, कूदकर भागे यात्री
वहीं जांच करते समय इंजन में कुछ समय के लिए आग तेज हो गई, जिसे थोड़ी मशक्कत के बाद नियंत्रित कर लिया। घटना को देख वहां लोगों की भीड़ जमा होने लगी। यात्रियों व रेल कर्मचारियों के साथ ही मौके पर पहुंचे लोग भी आग बुझाने में जुट गए। काफी देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, जिसके बाद ट्रेन का इंजन बदल कर शिमला के लिए रवाना हो गई।
मौके पर मौजूद रेल विभाग के कर्मचारियों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि हिमालयन क्वीन ट्रेन करीब 12:10 पर कालका रेलवे स्टेशन से चली थी। जिसके बाद बीच में ही इसके इंजन में अचानक आग लग गई। इसमें किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है, जबकि आग कैसे लगी इसके बारे में भी जांच के बाद ही पता चल सकेगा।
यह भी पढ़ें- राजधानी में ट्रेन हादसा कराने की बड़ी साजिश नाकाम, देखें वीडियो
बता दें कि यह हिमालयन क्वीन ट्रेन कालका से 12 बजकर 10 पर चलती है और करीब धर्मपुर व कुम्मारहटटी के बीच यह दो बजे पहुंची और इसी दौरान ट्रेन के इंजन में आग भड़क गई। इस गाड़ी का शिमला पहुंचने का समय पांच बजकर दस मिनट पर है।
Himachal Pradesh:Fire broke out in the engine of train No. 52455 (Himalayan Queen) b/w Kumarhati&Dharampur* on Kalka Shimla heritage section in Solan.There were around 200 passengers in 7 coaches. Fire was doused by the driver. Engine was changed&passengers were boarded to Shimla https://t.co/3O4I6HJcZy
— ANI (@ANI) January 8, 2019
यह भी पढ़ें- फिर ट्रेन हादसा, दिल्ली में बेपटरी हुई जम्मू-राजधानी एक्सप्रेस की बोगी