बक्सर रेल हादसे में चार यात्रियों की मौत, सौ से अधिक घायल

नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस
नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस की छह बोगियां बेपटरी।

आरयू वेब टीम। दिल्ली के आनंद विहार से गुवाहाटी के कामाख्या स्टेशन जाने वाली ट्रेन नंबर-12506 नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस बक्सर जिले के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास डीरेल हो गई। जानकारी के अनुसार, ट्रेन की छह बोगियां बेपटरी हो गई। हादसे में चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि सौ से अधिक लोग घायल बताएं जा रहे हैं। घायल करीब सौ लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जिसमें से 20 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। गंभीर रूप से घायल यात्रीयों को इलाज के लिए पटना एम्स रेफर कर दिया गया है। इसलिए आशंका जताई जा रही है कि मृतकों का आंकड़ा और बढ़ सकता है।

बीती रात ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद गुरूवार सुबह केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे घटनास्थल पर पहुंचे। केंद्रीय मंत्री ने कहा, “मुझे जैसे ही इसकी खबर मिली मैंने तुरंत रेल मंत्री, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, बिहार के मुख्य सचिव, जिलाधिकारी आदि अधिकारियों को सूचना दी। मैं लोगों से अपील करुंगा की वे बड़ी संख्या आएं और पीड़ित लोगों की मदद करें। इस घटना के कारण का पता लगाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- तीन ट्रेनों की टक्कर में मृतकों की संख्या 288 तक पहुंची, करीब हजार यात्री घायल
सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

बिहार सरकार ने रेल हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये देने का ऐलान किया है। ट्रेन हादसे को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने गुरुवार को कहा, ‘जैसे ही हमें हादसे की जानकारी मिली, लोग काम में लग गए, चार लोगों की मौत हो गई है, हम सभी की मदद करने जा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मृतकों के परिवारों को राज्य सरकार की ओर से चार-चार लाख रुपये और घायलों को 5,000 रुपये मिलेंगे।

एसडीआरएफ तत्परता से राहत कार्य में जुटी: तेजस्वी यादव

वहीं ट्रेन हादसे के बाद बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव लगातार मामले पर नजर बनाए हुए हैं। तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया है कि बिहार एसडीआरएफ की टीम तत्परता से राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है। स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत कंट्रोल रूम में स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन विभाग के  अधिकारियों  के साथ राहत-बचाव कार्य के अलावा रसद जुटाने के साथ-साथ व्यवस्थाओं की निगरानी भी कर रहे हैं। अस्पताल अलर्ट मोड पर है, गाड़ियों के लिए जिले के टोल फ्री कर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें- राजधानी में ट्रेन की बोगी पटरी से उतकर क्षतिग्रस्‍त, यात्रियों में मचा हड़कंप, टला बड़ा हादसा