यूपी में मालगाड़ी हुई दुर्घटना का शिकार, दर्जनों डिब्‍बे एक-दूसरे पर चढ़े, ट्रेनें लेट

यूपी में मालगाड़ी दुर्घटना
दुर्घटना का शिकारयूपी मालगाड़ी।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। यूपी के फतेहपुर में आज एक बड़ा रेल हादसा हो गया। प्रयागराज जा रही मालगाड़ी दुर्घटना का शिकार हुई है। जिसमें मालगाड़ी के 29 डिब्‍बे पटरी से उतरकर एक दूसरे पर चढ़ गए। दुर्घटना के समय स्‍पीड अधिक होने के चलते लगभग पूरी मालगाड़ी कबाड़ के ढेर में बदल गयी है।

दुर्घटना के समय मालगाड़ी फतेहपुर की ओर से प्रयागराज जा रही थी। वहीं आज सुबह करीब साढ़े दस बजे हुए रेल हादसे के बाद पूरा रूट ही शाम तक बाधित था। जिसके चलते वंदे भारत समेत एक दर्जन से अधिक ट्रेनों को अपने गंतव्‍य के लिए दूसरे रूट से रवाना किया गया।

यह भी पढ़ें- लखनऊ-वाराणसी रूट पर हुआ रेल हादसा, मालगाड़ी की 21 बोगियों के पलटने से जगह-जगह रोकनीं पड़ी ट्रेनें

रूट बदलने के चलते ट्रेन शाम तक कई घंटे लेट हो चुकी थीं। वहीं इस हादसे में रेलवे का करोड़ों का नुकसान हुआ है। इसको लेकर सवाल उठ रहें हैं। सूत्रों के अनुसार बिना समुचित जांच व मेंटेनेंस किए ही अधिकारियों ने मालगाड़ी रवाना करा दी थी।

यह भी बात सामने आ रही है कि मालगाड़ी के छठे डिब्‍बे के पहिये हिल रहे थे, जो स्‍पीड बढ़ने पर अपना संतुलन नहीं बनाए रख सके और दुर्घटना हो गयी, हालांकि रेलवे के अधिकारी जांच का बहाना बनाकर विभाग को कई करोड़ की चोट पहुंचाने वाली इस दुर्घटना की वजह नहीं बता रहें हैं।

यह भी पढ़ें- गोसाईंगंज में दो‍ हिस्‍सों में बंटी कोयला लदी मालगाड़ी एक किलोमीटर दूर जाकर रूकी