गोसाईंगंज में दो‍ हिस्‍सों में बंटी कोयला लदी मालगाड़ी एक किलोमीटर दूर जाकर रूकी

दो‍ हिस्‍सों में बंटी मालगाड़ी
फाइल फोटो।

आरयू संवाददाता, लखनऊ। गोसाईंगंज के बसरहिया गांव के पास रहमतनगर व अनूपगंज रेलवे स्टेशन के बीच कोयला लादकर जा रही मालगाड़ी कपलिंग टूट जाने से दो हिस्सों में बंट गई। इंजन की तरफ से मालगाड़ी करीब एक किलोमीटर दूर जाकर रुकी। लोको पायलट ने करीब दो घंटे बाद डिब्बों को जोड़कर ट्रेन को रवाना किया। इस दौरान कई ट्रेनों को बीच रास्ते में रोक दिया गया। ये मालगाड़ी झारखंड से कोयला लादकर हरियाणा जा रही थी।

मिली जानकारी के अनुसार दो मालगाड़ियों को जोड़कर 116 वैगन के साथ लांग हाल बनाकर इसे लखनऊ के रास्ते हरियाणा के सिधराना की ओर भेजा गया। इन वैगन में कोयला लदा था, जिसे इंदिरा गांधी थर्मल प्लांट को भेजा जा रहा था। माल गाड़ी लखनऊ से करीब 20 किलोमीटर दूर गोसाईंगंज क्षेत्र के रहमतनगर व अनूप गंज रेलवे स्टेशन के बीच पहुंची, तो यह दो हिस्सों में बंट गई।

यह भी पढ़ें- UP में भीषण ट्रेन हादसा: मालगाड़ी हुई बेपटरी, कई बोगियां पलटीं, बच्चे की मौत, तीन घायल

पिछला हिस्सा गेट नंबर 184 के पास ही रहा गया, जबकि आधी माल गाड़ी गेट नंबर से करीब एक किलोमीटर दूर शेखनापुर गांव गेट नंबर 186 पर पहुंच गई। मालगाड़ी दो हिस्से में बंटते ही अपलाइन पूरी तरह बंद हो गई। इससे लोको पायलट और गार्ड का संपर्क टूट गया।

घटना की सूचना पर दोनों ही स्टेशनों पर तैनात कर्मचारी मौके पर पहुंचे। उनकी मदद से अगले हिस्से को पीछे की तरफ वापस लाया गया। मालगाड़ी को जोड़ने में एक घंटे लग गए। वहीं, रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि मालगाड़ी को बहाल करने में दो घंटे का समय लगा।

यह भी पढ़ें- स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में लगी आग, चार बोगियां जलकर खाक