चित्रकूट में पटरी से उतरी ट्रेन की 13 बोगी, तीन की मौत कई घायल, पांच लाख मुआवजे का ऐलान

चित्रकूट में पटरी से उतरी ट्रेन

आरयू वेब टीम।

वास्को-डि-गामा पटना एक्सप्रेस ट्रेन उत्तर प्रदेश में चित्रकूट के पास एक बड़े हादसे का शिकार हो गई। हादसा मानिकपुर स्टेशन पर भोर के करीब 4:30 बजे हुआ। हादसे में ट्रेन की 13 बोगियां अचानक पटरी से उतर गयी। इस हादसे में तीन यात्रियों की मौत हो गई और कई यात्री घायल हो गए। वहीं घटना की जानकारी पर रेल मंत्रालय ने मुआवजे का एलान कर दिया।

चित्रकूट के पुलिस अधीक्षक प्रताप गोपेन्द्र सिंह ने मीडिया को बताया कि गोवा से पटना जाने वाली 12741 वास्को डि गामा एक्सप्रेस शुक्रवार तड़के करीब सवा चार बजे मानिकपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म फॉर्म संख्या-दो से गुजर रही थी। ट्रेन जैसे ही प्लेटफॉर्म से कुछ दूर आगे बढ़ी, उसके 13 डिब्बे पटरी से उतर गए। जोरदार आवाज सुनकर यात्रियों में हड़कंप मच गया। हादसे में तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई है और नौ यात्री घायल हो गए हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर है। घायलों को पास के ही अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें- चार दिन में यूपी में दूसरा रेल हादसा, अब औरैया में कैफियत एक्‍सप्रेस दुर्घटनागस्‍त, 70 यात्री घायल

घटना की जानकारी लगते ही बचाव व राहत दल ने मौके पर पहुंचकर कार्य किया। हांलाकि अब कोई भी यात्री डिब्‍बों में नहीं फंसे हैं। उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अमित मालवीय ने मीडिया को बताया कि राहत और बचाव कार्य तेजी से चला है। रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।

रेल मंत्रालय ने किया मुआवजे का ऐलान

वहीं रेल मंत्रालय ने हादसे में मरने वाले के परिवार को पांच लाख, गंभीर रूप से घायलों को एक लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को पचास हजार रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है। रेलवे प्रवक्‍ता ने बताया कि घायलों को चिकित्‍सा सुविधाएं दी जा रही हैं। हमने राहत और बचाव दल को घटनास्‍थल पर भेज दिए हैं। घायलों को मानिकपुर और चित्रकूट के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। इसके साथ ही रेल मंत्री पीयूष गोयल हादसे पर नजर बनाए हुए हैं। रेल मंत्री ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को घटनास्‍थल पर जाने का निर्देश दिए हैं।

उत्तर मध्य रेलवे ने जारी किया हेल्प लाइन नंबर

इलाहाबाद 0532-1072, 0532-2408149, 2408128,  मिर्जापुर 05442-1072, 05442-220095, 220096, चुनार 05443-1072, 05443-222487, 222137

यह भी पढ़ें- कानपुर में अजमेर-सियालदाह एक्स‍प्रेस दुर्घटनाग्रस्त, 62 घायल, आठ की हालत गंभीर