फिर ट्रेन हादसा, दिल्‍ली में बेपटरी हुई जम्‍मू-राजधानी एक्‍सप्रेस की बोगी

जम्‍मू राजधानी एक्‍सप्रेस

आरयू ब्‍यूरो,

नई दिल्‍ली। आए दिन हो रहे रेल हादसे का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आज एक बार फिर हुए रेल हादसे ने लोगों को डरा दिया है। राजधानी में जम्मू तवी-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस की एक बोगी नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पटरी से उतर गई। हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है।

यह भी पढ़ें- फिर हुआ ट्रेन हादसा, सोनभद्र में शक्तिपुंज एक्‍सप्रेस के सात डिब्‍बे ट्रैक से उतरे, स्पीड कम होने से बची जानें

उत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने मीडिया को बताया कि यह घटना सुबह करीब छह बजे ट्रेन के प्लेटफार्म में इंट्री करते समय हुई। डिब्‍बा गार्ड कंपार्टमेंट है, जिस समय ट्रेन रेलवे स्टेशन के प्‍लेटफॉर्म नंबर 15 में प्रवेश कर रही थी, तभी गार्ड कंपार्टमेंट पटरी से उतर गया।

यह भी पढ़ें- चार दिन में यूपी में दूसरा रेल हादसा, अब औरैया में कैफियत एक्‍सप्रेस दुर्घटनागस्‍त, 70 यात्री घायल

गौरतलब है कि इससे पहले सात सितंबर को सुबह करीब 6:25 बजे जबलपुर जा रही शक्तिपुंज एक्सप्रेस के सात डिब्बे उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के ओबरा डैम स्टेशन के करीब पटरी से उतर गये थे। उसी दिन दिल्ली में मिंटो ब्रिज के पास रांची-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का इंजन और पावर कार पटरी से उतर गए थे।

यह भी पढ़ें- कानपुर में अजमेर-सियालदाह एक्स‍प्रेस दुर्घटनाग्रस्त, 62 घायल, आठ की हालत गंभीर