जया वर्मा सिन्‍हा बनीं रेलवे बोर्ड की पहली महिला CEO

जया वर्मा सिन्‍हा
जया वर्मा सिन्‍हा। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। भारत सरकार ने पहली बार रेलवे की कमान एक महिला के हाथों में सौंपने का कदम उठाया है। भारत सरकार ने गुरुवार को भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा (आईआरएमएस) की सदस्य जया वर्मा सिन्‍हा को रेलवे बोर्ड का अध्‍यक्ष और बोर्ड की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया हैं।

जया वर्मा सिन्‍हा रेलवे बोर्ड की सीईओ बनने वाली पहली महिला अधिकारी हैं। भारत सरकार ने अपने सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म पर ये जानकारी दी कि भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवाएं (आइआरएमएस), सदस्य (संचालन और व्यवसाय विकास) जया वर्मा सिन्हा को रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में नियुक्त किया जा रहा है।

जया वर्मा सिन्‍हा इससे पहले रेलवे बोर्ड की सदस्‍य के पद की जिम्‍मेदारी संभाल चुकी हैं। जया सिन्‍हा देश के सबसे महत्वपूर्ण परिवहन संस्थानों में से एक रेलवे का नेतृत्व करने वाली पहली महिला हैं। जया इस पद पर नियुक्ति एक सितंबर से उनकी सेवानिवृत्ति तक प्रभावी रहेगी।

यह भी पढ़ें- अमृत भारत स्टेशन योजना का शुभारंभ कर पीएम मोदी ने कहा, 508 रेलवे स्टेशनों का किया जाएगा पुनर्विकास

गौरतलब है कि 1988 बैच की भारतीय रेलवे यातायात सेवा की अधिकारी, सिन्हा वर्तमान में रेलवे बोर्ड के सदस्य (संचालन और व्यवसाय विकास) के रूप में काम कर रही हैं। वह ऐसे समय में बोर्ड का प्रभार संभालेंगी जब भारतीय रेलवे को केंद्र सरकार से रिकॉर्ड बजटीय आवंटन प्राप्त हुआ है।

यह भी पढ़ें- रेलवे की नई सुविधा, आपके टिकट पर अब रिश्‍तेदार कर सकेंगे ट्रेन में सफर, इन नियमों के साथ 24 घंटे पहले करना होगा अप्लाई