कानपुर में पटरी से ट्रेन के चार डिब्‍बे उतरने से यात्रियों में हड़कंप, इस वजह से टला बड़ा हादसा

कानपुर-लखनऊ मेमू
हादसे के बाद मौके पर जमा लोग।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ/कानपुर। यूपी के कानपुर जिले में बुधवार सुबह बड़ा एक बड़ा हादसा होने से टल गया है। कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर एक ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतरने के साथ ही ट्रेन ने कानपुर सेंट्रल की बाउंड्री को भी तोड़ दिया। जिसे देख लोगों में हड़कंप मच गया। गनीमत यह रही कि घटना के समय ट्रेन की स्‍पीड कम होने के चलते हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।

जानकारी के अनुसार कानपुर-लखनऊ मेमू यात्रियों को लेकर लखनऊ से कानपुर आ रही थी। इसी दौरान स्टेशन छोड़ते समय यह हादसा हो गया। रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर ट्रेन को दोबारा पटरी पर लाने के प्रयास किया।

कानपुर-लखनऊ मेमू
पटरी से उतरे ट्रेन के डिब्बे।

यह भी पढ़ें- रायबरेली में मालगाड़ी के तीन डिब्‍बे हुए बेपटरी, हादसा टला

हादसा उस समय हुआ जब ट्रेन पटरी चेंज कर रही थी। दुर्घटना में कई पिलर भी टूटकर गिर गए हैं। ओएचई तार और पोल टूट गया है। सारी तारों का करंट बंद हैं। हादसे से स्टेशन पर हड़कंप मच गया। ट्रेन की रफ्तार धीमी होने की वजह से बड़ा हादसा टल गया। बताया जा रहा है कि ट्रेन में लखनऊ से कानपुर आने वाले यात्री सवार थे।

यह भी पढ़ें- प्रतापगढ़ में मालगाड़ी के दो वैगन पटरी से उतरे, हादसा टला

हादसे के कारण सेंट्रल स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर तीन से 10 तक पूरा ब्लॉक हो गया है। सभी ट्रेनें रुकी हैं। दो नंबर और एक नंबर पर गाड़ी चल रही है। कानपुर-लखनऊ के बीच सभी स्टेशनों पर एक घंटे के ब्लॉकेज का एलान हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार इसी रूट से टाने वाली वंदेभारत ट्रेन भी ब्‍लॉक के कारण फंसी हुई है।

यह भी पढ़ें- उन्नाव में ट्रेन से टकरायी ट्रैक्‍टर-ट्राली, यात्री घायल, बड़ा हादसा होने से टला