कानपुर के बिल्हौर में मालगाड़ी डिरेल, वैगन पटरी पर पलटने से रेल रूट बाधित

मालगाड़ी डिरेल
डिरेल हुई मालगाड़ी।

आरयू संवाददाता, कानपुर। कासगंज से कानपुर रेल रूट पर बुधवार की सुबह बिल्हौर में मालगाड़ी डिरेल हो गई। इससे कुछ देर के लिए ट्रेनों का आवागमन रोक दिया गया और तकनीकी टीम मौके पर पहुंच गई है। मालगाड़ी के दो खाली वैगन पटरी पर पलट गए और पहिये अलग हो गए। फिलहाल रेल यातायात बाधित हो गया है।

बुधवार की दोपहर 45 डिब्बे वाली मालगाड़ी कानपुर से फर्रुखाबाद की ओर जा रही थी। बिल्हौर रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर ककवन रोड क्रॉसिंग के पास गार्ड केबिन और उससे आगे लगे दो खाली वैगन तेज आवाज के साथ पटरी से उतर गए। मालगाड़ी का एक वैगन पलट गया और पहियों समेत कलपुर्जे टूटकर ट्रैक पर बिखर गए। हादसे के दौरान तेज आवाज होने से ककवन रोड पर बंद क्रॉसिंग के दोनों ओर खड़े लोगों में भगदड़ मच गई। गार्ड की सूचना पर चालक ने मालगाड़ी रोक दी।

यह भी पढ़ें- कासगंज में मालगाड़ी की सात बोगियां पलटीं, 20 डिब्बे बेपटरी

इससे पहले मालगाड़ी का आखिरी वैगन बिना पहिए के घिसटता हुआ रेलवे स्टेशन तक पहुंच गया। हादसे की जानकारी होते ही रेलवे स्टॉफ ने ट्रेनों का आवागमन रोक दिया। गार्ड व स्टेशन अधीक्षक ने घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को दी। स्टेशन अधीक्षक राम सजीवन ने बताया की पटरियां क्षतिग्रस्त होने के कारण रेल यातायात रोक दिया गया है और जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई है।

हादसे के बाद लोगों की भीड़ एकत्र हो गई और सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें दूर हटाया। वहीं मौके पर पहुंची तकनीकी टीम ने मालगाड़ी को क्षतिग्रस्त वैगन से अलग करने का प्रयास शुरू कर दिया है। हादसे के बाद ककवन रोड क्रॉसिंग बंद होने के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। पुलिस ने सड़क यातायात को बीबीपुर क्रॉसिंग की ओर डायवर्ट करके निकालना शुरू कराया।

यह भी पढ़ें- मुंबई में चलती ट्रेन से अलग हुई बोगी, बड़ा हादसा टला