मुंबई में चलती ट्रेन से अलग हुई बोगी, बड़ा हादसा टला

बांद्रा टर्मिनस-रामनगर एक्सप्रेस

आरयू वेब टीम। महाराष्ट्र में गुरुवार को एक बड़ा हिस्सा होने बचा गया। मुंबई में जोगेश्वरी स्टेशन के पास तेज रफ्तार बांद्रा टर्मिनस-रामनगर एक्सप्रेस की एक बोगी ट्रेन से अलग हो गई, अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन बांद्रा टर्मिनस-रामनगर एक्सप्रेस कर आगे की यात्रा में देर हुई और स्थानीय ट्रेन सेवाएं बाधित हुई, जिसके कारण पश्चिम लाइन पर लोकल और लंबी दूरी की ट्रेनों के संचालन में देर हुई। जिसकी वजह से पश्चिम रेलवे के उपनगरीय नेटवर्क पर सैकड़ों यात्रियों को असुविधा हुई।

रेलवे के एक अधिकारी ने स्थानीय मीडिया को बताया कि करीब पांच बजे अंधेरी और जोगेश्वरी स्टेशनों के बीच ट्रेन का सबसे पिछला एलएचबी (लिंके होफमैन बुश) डिब्बा ट्रेन से अलग हो गया। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने कहा, ‘‘ट्रेन का यह सबसे पिछला डिब्बा खाली था और उसे आगामी स्टेशन से खोला जाना था। यह जोगेश्वरी स्टेशन के निकट अलग हो गया।’’

यह भी पढ़ें- स्टैच्यू ऑफ यूनिटी-केवड़िया को देश के अन्य हिस्‍सों से जोड़ने वाली आठ ट्रेनों को PM मोदी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

उन्होंने बताया कि इसके बाद डिब्बे को ट्रेन से पुन: जोड़ा गया और ट्रेन ने सुबह छह बजकर 40 मिनट पर आगे की यात्रा शुरू की। ठाकुर ने कहा, ‘‘इस दौरान कोई यात्री हताहत नहीं हुआ।’ रेलवे के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि इससे पहले, ट्रेन उत्तर प्रदेश के रामनगर के लिए सुबह पांच बजकर दस मिनट पर बांद्रा टर्मिनस से रवाना हुई थी और उसे सुबह पांच बजकर 55 मिनट पर बोरीवली पहुंचना था, लेकिन इस घटना के कारण सुबह सात बजकर तीन मिनट पर वहां पहुंची।

यह भी पढ़ें- कानपुर से लखनऊ आ रही मालगाड़ी हुई डिरेल, घंटों प्रभावित रहीं ट्रेनों की आवाजाही