मुंबई एयरपोर्ट पर बैग में बम की सूचना से मचा हड़कंप

एयरपोर्ट पर बम
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट में रविवार को बम मिलने की सूचना से अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद  एयरपोर्ट अधिकारियों ने इसकी जानकारी मुंबई पुलिस और बम स्क्वाड टीम को दी। इस पर मुंबई पुलिस और बम स्क्वाड की टीम आनन-फानन में हवाई अड्डे पहुंची और संदिग्ध वस्तु की जांच की। जिसमें बम की सूचना फर्जी निकलने के बाद यात्रियों और एयरपोर्ट कर्मियों ने राहत की सांस ली।

इस संबंध में मुंबई पुलिस ने कहा कि मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक फर्जी कॉल आई। कॉल करने वाले शख्स ने कहा कि एयरपोर्ट पर रखे एक नीले रंग के बैग में बम है। सूचना मिलते ही मुंबई पुलिस के अधिकारी और बम स्क्वाड टीम हवाई अड्डे पर पहुंची और जांच की गई।

जांच के दौरान बैग में कुछ नहीं मिला। फिलहाल, पुलिस कॉल करने वाले की तलाश कर रही है। मुंबई पुलिस ने कहा कि कॉल करने वाले व्यक्ति के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की टीम उस व्यक्ति की तलाश में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें-  राजधानी के एक और स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

बता दें कि मुंबई में इस वक्त गणेशोत्सव को लेकर हाई सिक्योरिटी है। ऐसे में एयरपोर्ट पर बम मिलने की खबर से प्रशासन सकते में आ गया। इसके बाद धार्मिक स्थलों, बाजारों, सार्वजनिक स्थानों, रेलवे, बस स्टेशनों पर सुरक्षा की खास व्यवस्था की गई है।

यह भी पढ़ें- अमृतसर से लंदन जाने वाली फ्लाइट में बम की सूचना, एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप